मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वालों के 5 आरोपियो के विरुद्ध दर्ज किया आपराधिक प्रकरण
Madhya Pardesh//मंदसौर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वालों के खिलाफ की वैधानिक कार्रवाई ।आरोपियो के विरुद्ध दर्ज किया आपराधिक प्रकरण ।
कार्य का विवरण पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानीया द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारी को दिए गए है कि अवैध रूप से अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 05 आरोपियों से 20400 रु राशि जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- इस प्रकार है कि 30 मई 2024 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोधरी कोलोनी में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर पुलिस टीम गठित की जाकर चोधरी कोलोनी में दबिश दी गई जिस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीकृत कर 20400 रु की राशी जप्त की जाकर 05 आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 262/24 धारा 3/4 सार्वजनिक धुत अधिनियम का पंजीबद्ध किया है।
आरोपियो के नाम-
1. अशोक पिता गिरधारी लाल होतवानी उम 40 साल निवासी लक्ष्मण दरवाजा मंदसौर, 2. जाहीद पिता वाजीद जाति मेवाती उम्र 38 साल निवासी नयापुरा मंदसौर, 3. विक्की उर्फ चन्द्रप्रकाश सिहं चोहान पिता विजय सिहं चौहान उम्र 30 साल निवासी कोठारी कालोनी संजीत नाका मंदसौर, 4. मोहम्मद सफी पिता गफ्फुर खाँ उम्र 51 साल निवासी मदारपुरा मंदसौर, 5. वसीम पिता मोहम्मद हुसेन जाति मेवाती उम्र 36 साल निवासी सत्यनारायण कालोनी नरसिंगपुरा मंदसौर।
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि शेलेन्द्र सिह कनेश, प्रआर 158 विनोद नामदेव, प्रआर 165 जितेन्द्र सिह, प्रआर 121 अर्जुन सिह, आर 463 हरिश राठोर, आर 933 मनीष शर्मा, आर 852 राजेन्द्र मेघवाल, आर 236 भानुप्रताप सिह, की सराहनीय भूमिका रही।