मांस-मछली के अवैध विक्रय पर स्थानीय निकायों में कार्रवाई जारी, सोमवार को 76 हजार 400 रुपये अर्थदंड वसूला गया भोपाल By Radheshyam Maru On May 27, 2024 25 0 भोपाल । प्रदेश के सभी नगरीय निकायों द्वारा खुले में मांस-मछली बेचने और नियमों का उल्लंघन करने वाले मांस-मछली विक्रेताओं के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई जारी है। सोमवार को प्रदेश के 16 नगर निगमों, 99 नगर पालिकाओं और 298 नगर परिषदों सहित सभी 413 नगरीय निकायों में कुल 651 विक्रय केन्द्रों पर कार्रवाई की गई। नगरीय निकायों द्वारा संबंधितों पर कार्रवाई कर 76 हजार 400 रूपये का अर्थदंड भी वसूला गया। सर्वाधिक 28 हजार 250 रुपए का अर्थदंड जबलपुर संभाग के नगरीय निकायों द्वारा वसूला गया। इसके अतिरिक्त सभी संभागों में बड़े पैमाने पर मांस-मछली के अवैध विक्रय पर विधिनुरूप कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा विभागीय आयुक्त के निर्देश पर मांस-मछली के अवैध विक्रय एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर इसकी जानकारी सभी नगरीय निकायों द्वारा रोजाना गूगल शीट में अद्यतन की जा रही है। 0 25 Share