राहुल गांधी ने शहडोल से रवाना होने से पहले जंगल में महुआ बीन रही आदिवासी महिलाओं सें कांग्रेस के “नारी न्याय“ को लेकर चर्चा की, उनकी समस्याएं जानीं मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Apr 9, 2024 14 0 भोपाल । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने के चलते शहडोल में रात बितानी पड़ी। मंगलवार की सुबह जब राहुल गांधी शहडोल से उमरिया की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें महुआ बिनती महिलाएं दिखीं और उन्होंने अपने वाहन के काफिले को रुकवा कर इन महिलाओं सेकांग्रेस के “नारी न्याय“ को लेकर न केवल चर्चा की, बल्कि उनकी समस्याएं भी जानीं। राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए थे, मगर हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने और मौसम खराब होने के कारण उन्हें रात शहडोल में बिताना पड़ी। मंगलवार की सुबह राहुल गांधी जब सड़क मार्ग से शहडोल से उमरिया की तरह जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क किनारे उन्हें महिलाएं महुआ बिनती नजर आईं। उन्होंने अपने वाहन को रुकवाया और वो सीधे उन महिलाओं के बीच जा पहुंचे जो जंगल में महुआ बीन रही थीं। बताया गया है कि राहुल गांधी ने इन महिलाओं की जिंदगी के बारे में चर्चा की, साथ ही समस्याओं पर भी बातचीत की। इतना ही नहीं जमीन पर पड़े महुआ भी उन्होंने उठा कर देखे। राहुल गांधी ने इन महिलाओं के साथ तस्वीर भी खींची और आगे की तरफ बढ़ गए। @Khas Khabar 0 14 Share