कांग्रेस युवा नेता सोमिल नाहटा को मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा सीट से आज टिकिट देगा…? तो सांसद सुधीर गुप्ता के सामने विजय होगा.! पढे़ पुरी खबर
राहुल गांधी के सारथी जीतू पटवारी मंदसौर लोकसभा से चुनाव लड़ेगे.?
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जावरा नीमच संसदिय क्षेत्र से मंदसौर से विपिन जैन को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। विधायक विपीन की उम्मीदवारी मे कोई कारण रहा तो फिर पुर्व मंत्री नंदकिशोर पटेल, युवा नेता सोमिल नाहटा के अलावा जीतू पटवारी इन तीनों मे से किसी एक का टिकिट भी हो सकता…! वैसे दिलीप गुर्जर, डीपी धाकड़, संमदर पटेल, महेन्द्र गुर्जर, दिपक गुर्जर जैसे ओबीसी चेहरे कांग्रेस के पास है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से मध्यप्रदेश कांग्रेस की तैयारियां को लेकर माह नवंबर में यात्रा के धार जिले के प्रभारी रहे युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सोमिल नाहटा राहुल गांधी पहली पंसद बताएं जा रहे है। मंदसौर जिला अध्यक्ष एवं विधायक विपीन जैन ने लोकसभा चुनाव मे उम्मीदवारी से इंकार कर दिया गया। अनिल चौरसिया जब से नीमच जिलाध्यक्ष बने तब से चौरसिया को पार्टी के लोकल कार्यक्रताओं का सहयोग ही नही मिल पा रहा, सुत्रों की माने तो दिल्ली मे पुर्व सांसद सुश्री मिनाक्षी नटराजन भी अपने चहेते चेहरो को भी टिकिट दिलाने के लिए सुची मे हेरफेर करने मे गाधी परिवार को नया नाम बता सकती है लेकिन पार्टी हाई कमान के वरिष्ट नेताओं की सुची मे जो नाम है इस बार सबके चोने वाला होगा। भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सासंद सुधीर गुप्ता को पुनः उम्मीदवार बना कर एक माह पुर्व चुनावी मैदान मे उतार दिया।
कांग्रेस पार्टी मंदसौर लोकसभा से किसे अपना उम्मीदवार बना रही यह जानने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं, आमजनो की जिज्ञासा बढ़ती जा रही
अब ऐसे मे कांग्रेस पार्टी मंदसौर लोकसभा से किसे अपना उम्मीदवार बना रही यह जानने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं, आमजनो की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। मंदसौर जिला स्थित पिपलिया मंडी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान पांच किसानों की मौत होने के साथ-साथ छह अन्य किसान घायल होने के बाद जब राहुल गांधी राजस्थान से मध्यप्रदेश आ रहे थे पुलिस ने उन्हे नयागांव के पास राक लिया था उस समय जीतु पटवारी राहुल के सारर्थी बने और बुलेट मोटर सायकल पर बिठाकर किसानों से मिलने पहूॅचे थे उसी समय से राहुल जीतू के हौसलें को भांप चुके थे। आज जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है तो यह राहुल के कारण ही है और अब आमजनों मे चर्चा है की राहुल गांधी की सिफारिश से जीतू पटवारी को मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रस टिकिट देगा और जीतू पटवारी मंदसौर से चुनाव लड़ेगें…? मंदसौर नीमच जावरा अफीम बेल्ट होकर किसानों की सबसे जयादा सक्रियता वाला क्षेत्र तो है ही सही साथ ही इस क्षेत्र से भाजपा की पहली सुची मे शामिल सांसद सुधीर गुप्ता के सामने चुनाव मैदान मे कांग्रेस किसी कमजोर नेता को टिकिट नही देना चाहती है ऐसे मे दंबग सक्षम युवा नेता जीतू पटवारी को कांग्रेस मंदसौर से टिकिट देने का मन बना रही है ताकि भाजपा को टक्कर दी जा सके, सीट कांग्रेस के खाते मे आ सके। अगर जीतू पटवारी को इंदौर से टिकिट मिलता है तो फिर सांसद श्री गुप्ता के सामने कांग्रस किसे उम्मीदवार बनाएंगी यह कांग्रेस की सुची ही बता सकती है। कांग्रेस युवा नेता सोमिल नाहटा को मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा सीट से आज टिकिट देगा…? तो सांसद सुधीर गुप्ता के सामने विजय होगा..! पुछने पर सोमिल नाहटा ने बताया हमारी पार्टी कांग्रेस मुझे आदेश करेगा तो लोकसभा चुनाव लढ़ने के लिए मैं तैयार हूॅ। जब उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है अगर जिंदा हो तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है।