विदीशा कलेक्टर के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित सभागार कक्ष में आमजनों की समस्याएं जनसुनवाई हुई विदिशा By Radheshyam Maru On Feb 20, 2024 19 0 विदीशा। मध्यप्रदेश विदीशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित सभागार कक्ष में आमजनों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए । आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।। 0 19 Share