कांग्रेस विधायक विपीन जैन को मन्दसौर के गौरव दिवस के कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Feb 11, 2024 25 0 भोपाल। मंदसौर गौरव दिवस के आयोजन में नवनिर्वाचित विधायक विपिन जैन को आमंत्रित नहीं किए जाने पर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल को एक पत्र लिखा था तथा कार्रवाई की मांग की थी । मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार से उपसचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल ने एक पत्र जिसका क्रमांक 3895/1761040/2023/1/4 भोपाल दिनांक 26/12/2023 है, कलेक्टर मन्दसौर को भेजकर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर की शिकायत पर जांच प्रतिवेदन मांगा है । इस आशय की सूचना देते हुए पत्र की एक प्रति शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर को 10 फरवरी को दोपहर डाक से प्राप्त हुआ है । यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर ने बताया कि शासकीय आयोजनों में स्थानीय विधायक को बतौर अतिथि बुलाना प्रोटोकाल में आता है लेकिन गौरव दिवस पर राजनीति के चलते विधायक को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था जिसकी शिकायत की गई थी । 0 25 Share