प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कहा कि ‘‘शबरी सवारे रास्ता आयेंगे राम जी‘‘ (भजन) सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है। धार्मिक By Radheshyam Maru Last updated Jan 20, 2024 57 0 नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है। 0 57 Share