प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा – सांसद श्री गुप्ता, विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव- गांव में कर रही है भ्रमण मंदसौर By Radheshyam Maru On Dec 25, 2023 35 0 मन्दसौर। मध्यप्रदेश, 25 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है । सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिससे हर पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है । हर घर जल अभियान अंतर्गत सभी घरों में शुद्ध पीने का जल नल से मिलेगा । आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रु तक का इलाज निःशुल्क होता है । इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, नानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे । विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम बनी, पानपुर, धंधोड़ा एवं दमदम, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा अरनिया जटिया एवं डोबरा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा देवरिया एवं डाबला मोहन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा गोविंदखेड़ा एवं चौकी में भ्रमण किया । 0 35 Share