मप्र के नए मुख्यमंत्री का चयन और इस संबंध में नव निर्वाचित विधायकों से रायशुमारी करने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त,
भोपाल । मप्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद अब भाजपा में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर राजनीतिक कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के नाम का चयन करने के लिए 11 दिसंबर को शाम भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें मप्र के नए मुख्यमंत्री का नाम तय होगा। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। तीनों पर्यवेक्षक शनिवार को भोपाल पहुंच सकते हैं। इधर, पार्टी ने सभी जीते विधायकों को शनिवार को भोपाल पहुंचने के लिए कहा है। हम बता दें कि शुक्रवार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने ने मप्र के नए मुख्यमंत्री का चयन और इस संबंध में नव निर्वाचित विधायकों से रायशुमारी करने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। इनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के पहले तीनों पर्यवेक्षक नए मुख्यमंत्री को लेकर विधायकों से वन टू वन चर्चा कर सकते हैं। पर्यवेक्षक की नियुक्ति में दिखा जातीय संतुलन भाजपा ने पंजाबी खत्री समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सामान्य वर्ग के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी वर्ग के नेता डॉ. के. लक्ष्मण और आदिवासी नेता आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के चयन के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। तीनों नेता विधायक दल की बैठक लेकर मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।