बहन की सगाई मे आए मेहमानो से भाई ने की गाली गलोच समझाने पर बेटे ने पिता को दांत से काटा और थापड से मारपीट करने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज
मंदसौर। मध्यप्रदेश जिला मंदसौर के सुवासरा पुलिस थाना का मामला, बहन की सगाई मे आए मेहमानों के साथ भाई ने गाली गलोच की पिता ने मना किया जो हाथ के अंगुठे को दांत से काट लिया और थापड से मारपीट की गई। घटना स्थल फरीयादी बंशीलाल फरक्या का घर, सुदामा नगर, घटना 23 नवबंर 2023 सुवासरा फरीयादी पुलिस सुवासरा सुवारारा अपराध क्रमांक 358 दर्ज कर आरोपी निर्मल फरक्या के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
फरीयादी के अनुसार दर्ज घटना का यह है पुरा विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीयादी ने सुवासरा पुलिस थाना हाजिर होकर रिपार्ट दर्ज करवाई की मैं सुदामा नगर सुवासरा रहता हुँ खेती व किराने की दुकान चलाता हुँ कल मेरी लड़की की सगाई का प्रोग्राम है इस कारण मेरे घर पर मेहमान आये हुए है 23.11.2023 को रात करीब 11.00 बजे मैं कल के प्रोग्राम की तैयारी के लिये पोरवाल धर्मशाला में था तभी मेरा लड़का निर्मल कुमार फरकिया शराब पीकर आया तो मैने बोला की तु रोज शराब पीता है कल अपने घर पर प्रोग्राम है मेहमान आये हुए है अभी एक दो दिन तो रुक जाता उसके बाद मेरा लड़का निर्मल धर्मशाला से घर पर चला गया फिर कुछ समय बाद मेरी लड़की ने मुझे फोन किया ओर बताया की निर्मल भैया घर पर मेहमानो के साथ झगड़ा कर रहे है आप आ जाओ तो मैं धर्मशाला से मेरे घर पर गया तो मेरा लड़का मेहमाने को माँ बहन की नंगी नंगी गालीया दे रहा था जो सुनने में बुरी लग रही थी मैने निर्मल को गालीया देने से मना किया तो निर्मल मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा ओर मेरे बांये हाथ के अंगुठे को दांत से काट लिया ओर मेरे साथ थापड़ से मारपीट करने लगा मैं चिल्लाया तो मेरा मामा लक्ष्मीनारायण पिता मांगीलाल वेद व पड़ोसी अनिल कुमार पिता सत्यनारायण सेठिया आये जिन्होने बीच बचाव कर छुड़ाया तो मेरा लड़का निर्मल बोला की आज तो इन्होने बचा लिया आज के बाद मेरे बीच में बोले तो जान से खत्म कर दुंगा।