भाजपा ने जो गरोठ भानपुरा का विकास रोका, कांग्रेस प्रत्याक्षी सोजतिया के लिए सभी जातियों के प्रतिनिधि प्रस्तावक बनें, नामांकन भरा, रैली की कमान युवा नेत्री टोनू के हाथ मे रही
मंदसौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है। कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने कहा भाजपा ने जो गरोठ भानपुरा का विकास रोका है मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि गरोठ भानपुरा क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा और यहां का प्रत्येक मतदाता खुशहाल जीवन जीयेंगा।
भानपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने नामांकन भरा जिसमे क्षेत्र की सभी जातियों के प्रतिनिधि प्रस्तावक बनें।
श्री सोजतिया के नामांकन में सबसे बडी बात यह रही कि श्री सोजतिया के नामांकन में सभी जातियों के प्रतिनिधि प्रस्तावक बनें। नामांकन में तूफान सिंह सिसोदिया, भागचंद गहलोत, श्रीमती प्रतिभा राहुल पाटीदार, श्रीमती सरोज सुरेश सेठिया प्रस्तावक बने। इससे श्री सोजतिया ने एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया। नामांकन रैली की कमान युवा नेत्री टोनू सोजतिया ने संभाल रखी थी। पूरे रास्ते में सोजतिया ने समर्थकों ने फूल मालाओं और पुष्पवर्षा कर नामांकन रैली और श्री सोजतिया का स्वागत किया।
रैली में आयें क्षेत्रवासियों ओर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री सोजतिया ने कहा कि नामांकन के दौरान मेरे साथ मेरी शक्ति बनकर सदैव करीब रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं समर्थकों और देव तुल्य मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार आज इतनी बडी संख्या में यहां पधारकर सभी ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है इससे मेरा हौंसला और हिम्मत दोनों बढे है। भाजपा ने जो गरोठ भानपुरा का विकास रोका है मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि गरोठ भानपुरा क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा और यहां का प्रत्येक मतदाता खुशहाल जीवन जीयेंगा।
नामांकन रैली 26 अक्टूबर गुरूवार को शुभ मुहूर्त में गरोठ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंची जहां पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष श्री सोजतिया ने अपना नामांकन दाखिल किया।