मन्दसौर। मध्यप्रदेश, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ग्राम नाहरगढ़ में 613.05 लाख रु से निर्मित कचनारा फंटा से नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग का लोकार्पण, बिल्लोद में लागत 1068.30 लाख रु से निर्मित होने वाली पुल नाहरगढ़ से बिल्लोद मार्ग का भूमिपूजन, दलौदा में 2650.22 लाख रु से निर्मित होने वाले प्रगति चौराहा रेलवे फाटक दलोदा में धुंधडका-दलोदा रेलवे फाटक पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन, ग्राम इसबखेड़ी में सामुदायिक भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, ग्राम झावल में 33 केवी विद्युत ग्रिड का भूमि पूजन, झावल से कूचड़ोद काकड़ तक सुदूर सड़क का भूमि पूजन, सीसी रोड का लोकार्पण व भूमि पूजन एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, नानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवडा ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी को शुद्ध पीने के लिए जल मिलेगा । करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए हैं । चारों तरफ विकास हुए हैं । आज हर गांव में सड़के बन चुकी हैं एवं गांव को गांव से जोड़ दिया गया है । सरकार ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है । गांधी सागर का पानी हर खेत तक पहुंचेगा । किसान अब 1 साल में तीन बार फसल ले सकेगा । सरकार ने आने वाली पीढ़ी का इंतजाम किया है । किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री की तरफ से 6 हजार एवं मुख्यमंत्री की तरफ से 6 हजार की राशि प्रतिवर्ष मिल रही है । सरकार किसानों को बिना ब्याज के ऋण दे रही है ।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना बनाई है जिसमें पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है । सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है । सरकार ने संबल योजना बनाई जिसमें अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रु एवं सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रु की सहायता दी जाती है । सरकार ने पीएम आवास, गैस कनेक्शन, तीर्थ दर्शन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई है । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से अब हर महिलाओं को 1250 रुपए की राशि मिल रही है एवं आगे जाकर इस राशि को 3 हजार रूपये कर दिया जाएगा ।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि दलोदा में ओवरब्रिज बनने से ग्रामीण जनों को क्रॉसिंग करने में आसानी होगी । इस ओवर ब्रिज के बनने से 5 लाख लोगों का फायदा होगा। स्वामित्व योजना में दलोदा के 23 हजार लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ मिला है । स्वामित्व योजना मिल का पत्थर साबित हुई । दलोदा नगर परिषद में अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा ।