कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक लाख नौकरियां देने वाली घोषणा पर निशाना साधा भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Aug 17, 2023 44 0 भोपाल। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक लाख नौकरियां देने वाली घोषणा पर निशाना साधा हैं। कमलनाथ ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 15 अगस्त को वादा किया था कि, अगले 15 अगस्त तक प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे। लेकिन, 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी अबतक नौकरी नहीं दी गई हैं। https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1692001737538961693?s=20 इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपने पिछले साल 15 अगस्त को वादा किया था कि, एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे। मुझे आशा थी कि, इस स्वतंत्रता दिवस पर आप उन एक लाख सरकारी नौकरियों का ब्यौरा मध्य प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे। नौजवान अगले दिन भी प्रतीक्षा करते रहे कि, शायद व्यस्तता के चलते आप एक दिन बाद वो नौकरियां उनके सामने रखें। लेकिन नौकरियां दी होतीं, तब तो आप बताते ! 0 44 Share