बैलो को क्रुरता पूर्वक पिकअप मे ठूस ठूस कर भरकर वध हेतु धुलिया महाराष्ट्र तरफ वध हेतु ले जाते नीमच का योगेश ग्वाला पुलिस गिरफ्त मे आया
मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा एक पिकअप वाहन से एक गौवंश तस्करो को पकडा
मंदसौर। जिला मंदसौर मे अवैध गौवंश के परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 01 आरोपी को गौवंश तस्करी में पकडा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण— 15 अगस्त 2023 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक प्रआर 530 शैलेंद्र को दौराने ड्युटी के मुखबिर से सुचना मिली की एक सफेद रंग की पिकअप क्रमांक क्रमांक MP44GA1780 मे बैलो को क्रुरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरकर वध हेतु नीमच तरफ से धुलिया महाराष्ट्र तरफ वध हेतु ले जा रहे है। सूचना पर तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड तहसील कार्यालय के सामने दलौदा पर नाकाबन्दी की तो मंदसौर तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की सफेद रंग की एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जो रोड पर बने गति अवरोधक पर धीमा होने से सामने की नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक क्रमांक MP44GA1780 लिखा हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस बल द्वारा पिकअप वाहन को रोका जो पिकअप के अंदर ड्रायवर बैठा मिला जिसको पिकअप से नीचे उतारकर नाम पता पुछते उसने अपना नाम योगेश ग्वाला पिता लक्ष्मण हिनवार उम्र 32 साल निवासी स्टेशन रोड चमडा केंद्र के पास नीमच का होना बताया। बाद पिकअप क्रमांक डच्44ळ।1780 को चैक किया तो पिकअप वाहन मे 03 बैलो को क्रुरता व निर्दयतापुर्वक ठुस-ठुस कर ट्रक में भर रखा था। पिकअप के अंदर मिले गौवंश परिवहन करने के सम्बंध मे ड्रायवर योगेश से वैध प्रपत्र का पुछते नहीं होना बताया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 4,6, 9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि. 4,6,10 म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. 1959 व पशु क्ररता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) के अंतर्गत दण्ड़नीय अपराध होने से आरोपी के कब्जे से पिकअप क्रमांक क्रमांक MP44GA1780 मय 03 गौवंश के जप्त कर अनुसंधान मे लिया गया व जप्त शुदा वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही हैं ।
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, कार्यवाहक प्रआर 530 शैलेंद्र सिंह, प्र.आर. 612 प्रशांत चौहान, आर 701 मुजिब रहमान, आर 628 विजय दडिंग का सराहनीय योगदान रहा ।