“चरण पादुका योजना” के तहत बहनों को साड़ी, चप्पल, बैंक खाते में छाते के लिए ₹200 रुपये, भाइयों को जूते और पानी की कुप्पी प्रदान की जाएगी: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Jul 26, 2023 122 0 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शिवराजसिंह चौहान ने आज “चरण पादुका योजना“ लागु करने की घोषणा की। श्री चौहान ने कहा की बहनों को साड़ी, चप्पल, बैंक खाते में छाते के लिए ₹200 रुपये, भाइयों को जूते और पानी की कुप्पी प्रदान की जाएगी। https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1684126760592621570?s=20 भाई मुख्यमंत्री हो, तो बहन नंगे पैर क्यों चले। इसे ध्यान में रख हमने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना बनाई गई। योजना में प्रदेश के 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को चप्पल, साड़ी, पानी की कुप्पी दी जाती है। अब निर्णय लिया गया है कि संग्राहकों को छाता भी दिया जाये। इसके लिये 200-200 रूपये की राशि उनके खातों में भिजवाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रमुख घोषणाएँ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सिंगरौली जिले के सरई में विकास पर्व के दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में चरण पादुकाएँ, पानी की कुप्पी और साड़ी प्रदाय की। मुख्यमंत्री ने कुछ तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को अपने हाथों से चप्पलें पहनाई। 0 122 Share