सीएम इंटरशिप कार्यक्रम के द्वितीय चरण हेतु साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पन्न मंदसौरमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Jul 20, 2023 87 0 मंदसौर। म.प्र. मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र सीएम इंटरशिप कार्यक्रम के द्वितीय चरण हेतु जिला मंदसौर में साक्षात्कार प्रक्रिया 18 से 20 जुलाई, 2023 तक पीजी कॉलेज के शोध प्रकोष्ठ सभागृह, में सम्पन्न हुए। इस दौरन मंदसौर के 5 ब्लॉक से कुल 225 अभ्यर्थी साक्षात्कार सुची के अनुसार चयन समिति के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अनिता चोकिटिया, प्रो.के.आर.सुर्यवंशी, सीएम फेलो सिदार्थ सिंह चौहान ने साक्षात्कार लिया। साक्षत्कार मे बैच – 1 के cm जनसेवा मित्र मनीषा मारू, चंदा बैरागी, प्रियंका बैरागी, राहुल सिसेदिया, चिराग नामदेव, लक्ष्मणसिंह गौड़, आशुतोश सोनगरा, देवीलाल धनगर, सावन गर्धव, कलपेंन्द्रसिंह, नितीश गुप्ता, आदी व्यवस्था मे सहभागी रहे। साक्षात्कार देने आए सभी अभ्यर्थीं उत्साहित थे। 0 87 Share