भोपाल मे आज 23000 सहायक सचिव भाई बहनों का एकत्रीकरण, शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह महापंचायत को संबोधित करेगें
भोपाल। जिला संवर्ग की मुख्य मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायक/ पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश क बेनरतले आज 28 जुन 2023 को भोपाल मे आयेजित महापंचात मे पहूॅच रहे है। रोजगार सहायकों की महापंचायत को मुुुुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेगें जिसको लेकर पुरें प्रदेश के सभी जिलो के जनपद स्तर से रोजगार सहायक भोपाल पहुंंच गये है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रोजगार सहायक की मांगो को लेकर आज बड़ा एलान कर सकते है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोशनसिंह परमार ने B4 Times India को बताया की रोजगार सहायकों को जिला संवर्ग, नियमितिकरण जैसी मुख्य मांगे है
मुख्यमंत्रीजी कमलों द्वारा आज 28.06.2023 सायं 6 बजे मोती लाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में सहायक सचिव सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सभी जिलों के साथियों को सम्मिलित होने का आहवान किया गया है।
पुछने पर कुछ सहायक सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर बताया की 30000 रुपये वेतन होना चाहिए जिससे इस महगाई में हम सभी के बाल बच्चे पल बड सके, मुख्यमंत्रीजी से निवेदन है कि अपने भांजे भांजियों को जिला कैडर कर 23000 सहायक सचिव भाई बहनों के भविष्य को सुरक्षित करने जैसी घोषणाएं करेगें ऐसी हमे उम्मीद है।