मंदसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, शामगढ थाना व भैसोदामण्डी चौकी द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर वाहन चोर पकड़े
मंदसौर। मध्यपप्रदेश, मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा सम्पती संबंधी अपराधो की बरामदगी पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारनेकर व एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकीतासिंह के नेतृत्तव में नवागत थाना प्रभारी राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपने सुत्र लगाये गये तथा सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपीयो की तलाश पतारसी एंव धरपकड़ हेतु प्रयास किये गये।
जिसमें टीम द्वारा 22 जुन 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी बंटी पिता भागीरथ मेघवाल उम्र 19 साल निवासी गंगपुरा का खेडा थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड, समीर पिता पप्पु खाँ जाति पठान उम्र 19 साल निवासी हरिजन मोहल्ला माण्डवी रोड भवानीमण्डी जिला झालवाड राजस्थान के कब्जे से अलग अलग स्थानो से चुराई गयी कुल 08 मोटरसायकले बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। आरोपीगणो से सरगमी से पुछताछ की जा रही है।
सराहनीय कार्यः- उनि राकेश चौधरी (थाना प्रभारी शामगढ), उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, उनि कुलदीप सिंह राठौर, उनि कपिल सोराष्ठ्रीय (चोकी प्रभारी भैसोदामण्डी), प्रआर 136 सुरेन्द्र चोधरी, प्रआर 582 दिलीप बघेल, प्रआर 49 घनपाल जाट, प्रआर 639 आशीष शर्मा (सायबर सैल), आर. 110 रामकरण गुर्जर, आर 851 करण गुर्जर चौकी भैसोदामण्डी, आर 726 संजय का योगदान रहा।मंदसौर पुलिस की वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी कार्यवाही