युवाओं मिलेगें 8 से 10 हजार रू. प्रतिमाह, मुख्यमंत्री सीखो- कमाओं योजना अंतर्गत पंजीयन 15 जून से होगा
भोपाल। मुख्यमंत्री सीखो- कमाओं योजना के अंतर्गत ऑनलाईन पंजीयन का कार्य 15 जून 2023 से प्रारंभ किया जायेगा। पंजीयन के लिए ऐसे युवा जिसकी आयु 18 से 29 वर्ष हो, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आई.टी.आई. उत्तीर्ण या उच्च हो पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ प्रतिष्ठान के लिए भी पंजीयन 07 जून से प्रारंभ कर दिए है जो युवा प्रतिष्ठान में पंजीयन कराना चाहते है, वे पंजीयन करा सकते है ।
प्रतिष्ठान के लिए आवश्यक शर्ते
प्रतिष्ठान अपने कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र- प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकते है, योजना के क्रियान्वयन में ऐसे प्रतिष्ठानों को प्राथमिकता दी जायेगी जो ईपीएफ की जानकारी प्रस्तुत करेंगे ।
योजना अंतर्गत स्टाइपेण्ड
योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि (समान्यतर 01 वर्ष) तक स्टाइपेण्ड दिया जायेगा । कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 12वीं या उससे कम कक्षा उत्तीर्ण के लिये 8 हजार, आई.टी.आई. उत्तीर्ण के लिए 8 हजार 500, डिप्लोमा उत्तीर्ण के लिये 9 हजार एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च के लिये 10 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दी जायेगी ।
योजना के क्षेत्र
विनिर्माण क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल। प्रबंधन अंतर्गत मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग । सेवा क्षेत्र अंतर्गत होटल, अस्पताल एंव रेलवे । आईटी क्षेत्र अंतर्गत आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट। वित्तीय क्षेत्र अंतर्गत बैकिंग, बीमा, लेखा, चार्टड अकाउंट । मीडिया और कला, कानून एवं विधि सेवाएं एवं शिक्षा प्रशिक्षण आदि क्षेत्र निर्धारित किये गये है ।