मंदसौर। अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थाे के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि 25 मई 22 को उनि मनोज महाजन को अवेध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन के संबध मे सुचना प्राप्त हुई जो सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अंजनी नदी पुल के पास बोलिया रोड गरोठ पर नाकाबंदी की गई जो 02 व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की बजाज पल्सर मोटर साईकिल लेकर आते दिखाई दिये जिन्है रोककर उनका नाम पता पुछते अपना नाम 1 ललित पिता विजयलाल चोहान जाति ढोली उम्र 30 वर्ष नि0 सुतारो का खेडा मिश्रोली जिला झालावाड व 2 नरेन्द्र पिता प्रभुलाल पडिहार उम्र 27 नि0 ज्ञान विहार स्कुल के पास भेसोदामण्डी थाना भानपुरा का होना बताया जो आरोपीयो के कब्जे से कुल 03 किलोग्राम अफीम जप्त की गई बाद आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । उक्त मादक पदार्थ अफीम के संबध मे अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. ललित पिता विजयलाल चोहान जाति ढोली उम्र 30 वर्ष नि0 सुतारो का खेडा मिश्रोली जिला झालावाड
2 नरेन्द्र पिता प्रभुलाल पडिहार उम्र 27 नि0 ज्ञान विहार स्कुल के पास भेसोदामण्डी थाना भानपुरा
जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी तीन किलोग्राम कीमती तीन लाख रुपये मय बिना नंबर की काले रंग की बजाज पल्सर मोटर साईकिल कीमती 100000 रुपये।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि0 मनोज महाजन, का0 प्रआर 47 चत्तरसिँह , आर.599 अनिल यादव , आर 504 मनीष बनोधा व आर. 789 मनीष जाट , आर0 873 पवन सागित्रा , का सराहनीय योगदान रहा।