वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण किया,दानवीर भामाशाह,पत्रकार मौजूद थे मंदसौरमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Apr 21, 2023 124 0 मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण के पश्चात अनावरण परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, मदन लाल राठौर, समाजसेवी दानवीर भामाशाह कृष्णपालसिंह शक्तावत अन्य जनप्रतिनिधि, विकास खंड अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। अनावरण के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इसके लिए नगर परिषद एक एक वंचित व्यक्ति का आवेदन भरवाए। आगामी 21 मई की तारीख से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब बुजुर्ग व्यक्ति हवाई जहाज से भी यह यात्रा करेंगे। जिले में अनगिनत विकास के काम हुए हैं। प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना, मुफ्त राशन वितरण, पीएम आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक जल, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजना चलाई गई। 0 124 Share