मंदसौर मध्यप्रदेश पुलिस थाना दलौदा द्वारा प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अवैध शराब तस्कर से 279 बल्क लीटर अग्रेजी शराब जप्त कर दो अंर्तराज्यीय आरोपीगण गिरफ्तार किये गये ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
कार्यवाही विवरणः- म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 02 अंतराज्यीय आरोपी के कब्जे से 44 बोतल मेगडावल नंबर वन विस्की एंव 228 मेगडावल नंबर वन की हाफ बाँटल व 750 क्वाटर मेगडावल नंबर वन विस्की, 35 बोतल रायल चैलेन्ज विस्की कुल 279 बल्क लीटर अग्रेजी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया एंव एक स्विफ्ट कार क्रमांक GJ05JS0091 जप्त की गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि नरेन्द्र मकवाना को 05.04.23 को मुखबीर से सुचना मिली की नीमच तरफ से अवैध शराब एक स्लेटी रंग की कार जिसके आगे पिछे नम्बर प्लेट पर GJ05JS0091 है जिसमे दो व्यक्ति बैठे है जो दलौदा के रास्ते महू नीमच हाईवे रोड होते हुए रतलाम तरफ शराब देने जा रहा है जो मुखबीर सुचना पर तत्काल टीम गठीत कर महु नीमच हाईवे रोड मोरखेडा फन्टा ग्राम फतेहगढ़ पहुचकर नाकाबन्दी करते कुछ देर बार मुखबीर बताये अनुसार GJ05JS0091 कार आई जो पुलिस को देखकर कार के चालक ने अपनी कार को भगाई जिससे कार डिवाईडर मे टकरा गई तथा कार मे बैठे व्यक्ति कार को छोडकर भागने लगे जिन्हे फौर्स ने पिछा कर बमुश्किल पकडा, पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पुछते चालक ने अपना नाम तरसेम पिता नरसीराम सैनी उम्र 30 साल नि. ग्राम हरनामपुरा थाना नरवाना जिला जिन्द हरियाणा एंव दुसरे ने अपना नाम अमित पिता दिलबाग नाई उम्र 24 साल निवासी गांधी नगर गली नम्बर 01 थाना नरवाना जिला जिन्द हरियाणा का होना बताया बाद कार क्रमांक GJ05JS0091 की विदीवत तलाशी लेते कार मे 44 बोतल मेगडावल नंबर वन विस्की एंव 228 मेगडावल नंबर वन की हाफ बाँटल व 750 क्वाटर मेगडावल नंबर वन विस्की, 35 बोतल रायल चैलेन्ज कुल 279 बल्क लीटर अवैध अग्रेजी शराब पाई गई । जो विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो से कार क्रमांक GJ05JS0091 के दस्तावेज के संबध मे पुछते आरोपीगयो के द्वारा बताया कि हमारी कार के असल नम्बर HR 51 BB 6318 है हमने पुलिस से बचने के लिये गलत नम्बर प्लेट लगा ली थीबाद आरोपीगणो से शराब के लाने व ले जाने के संबध मे पुछताछ करते फिरोज खान निवासी मिट मार्केट आरा रोड जिन्द हरियाणा के द्वारा ही जिन्द हरियाणा से गाडी मे भरकर देना व बडोदरा मे पहुचने पर उसी के द्वारा वापस गाडी लेने के संबध मे बताया जो आरोपीगणो के विरुद्ध थाना दलौदा में अपराध क्रमांक 111/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 473 भादवि एंल 146/196,181/39, 192 एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया और प्रकरण की अग्रिम विवेचना की जा रही है ।
सराहनिय कार्यः– थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि नरेंद्र मकवाना , प्रआर 587 अजय चैहान, आर 920 सुनिल कुमावत आर 385 अनिल आर्य आर 556 पप्पूसिह डोडीया का सराहनीय योगदान रहा है।
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव जतारा में जनकल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए, लाड़ली बहनें औ...
दलौदा चौपाटी पर गौतम नगर में निवासरत करीब डेढ़ सौ परिवार भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिलाये जाने की ...
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में हुई 55वीं बैठक,...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में खेलों को प्रोत्साहित कर खेल...
प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत ग्रा.पंचायत दलौदा चौपाटी के 60 कर्मचारीयों को नही मिला नवंबर माह का वेत...
युवाओं के कौशल विकास और स्पष्ट मार्गदर्शन के साथ ही विश्वविद्यालयों को बनाएंगे आत्मनिर्भर : मुख्यमंत...
युवाओं के कौशल विकास और स्पष्ट मार्गदर्शन के साथ ही विश्वविद्यालयों को बनाएंगे आत्मनिर्भर : मुख्यमंत...
सायबर ठग बोला- तुम्हारा लड़का ड्रग्स केस मे पकडाया केस रफा दफा करनें के लिए 50 हजार भेजो, भानपुरा पुल...
प्रधानमंत्री श्री मोदी से सीखा जा सकता है कठिनाइयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करना : मुख्यमंत्री डॉ. या...
मंदसौर मे ऑइल चोरी की 3167 शिकायते, कुल 268.55 लाख का ऑइल चोरी गया, विधायक विपिन जैन के विधानसभा प्र...