भोपाल। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में जनसेवा मित्रों व्दारा दीवार लेखन, रैली, रांगोली, नुक्कड नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर महिलाओं कोइस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम फैलो श्री नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में जनसेवा मित्रों व्दारा जावद क्षेत्र के गांव नई बावल में शुक्रवार को नुक्कड नाटक, हस्ताक्षर अभियान, हस्त छाप अभियान, दीवार लेखन, रैली जनसेवा मित्र सुमन धनगर, राममल, मुकेश मेघवाल, अनिशा पाराशर, रोहित चंदेल, रामनिवास नरवाडिया एवं विक्रय ओड ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का नुक्कड नाटक, दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया।
जनसेवा मित्र मनीषा मारू ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत माल्याखेड़ी के गांव बुच्चाखेड़ी में सहभगीता कर योजना का प्रचार प्रसार किया गया। 31 मार्च को कैंप के प्रथम दिवस पर 36 पात्र हितग्राही महिलाओं के कल 224 के लगभग फार्म भरे गए। सरवर की प्रॉब्लम और ईकेवाईसी तथा आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने की वजह से कुछ समस्याएं जरूर रही लेकिन गांव में सबसे बड़ी समस्या यह है कि वर्तमान में फसल कटिंग का कार्य चल रहा है जिसके कारण किसान एवं मजदूर वर्ग खेती-बाड़ी के कार्य को निपटाने में लगे हुए हैं। लाडली बहना फार्म भरने से ज्यादा ग्रामीणों के लिए फसल समेटने का लक्ष्य पहले पूरा किया जाना जरूरी प्रतीत हो रहा है। शिविर में महिलाओं की उपस्थिति कम रही। शुक्रवार को ग्राम बुच्चाखेड़ी में लाडली बहना योजना कैंप में पटवारी नारायण राठौर, यूनिटी शिक्षक निरंजन भाटी, स्वास्थ्य विभाग के विष्णु गहलोत, कोटवार गफूर मोहम्मद आदि शासकीय सेवक ड्यूटी पर तैनात रहे।