एसपी श्री सुजानिया ने पत्रकारों को रंगोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी/ संजीत प्रेस क्लब का पत्रकार मिलन समारोह हुआ
संजीतः संजीत मे प्रेस क्लब परिवार द्वारा जिलास्तरीय पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध फोसरी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। पत्रकार होली मिलन समारोह के इस आयोजन में जिलेभर से पत्रकारगण संजीत पहुंचे। आयोजन में मंदसौर जिला पुलिस कप्तान श्री अनुराग सुजानिया सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत माता फोसरी की पूजन अर्चन के साथ हुई, आयोजन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रितीपाल सिंह राणा, दैनिक मंदसौर प्रभात के प्रधान संपादक कोमल सिंह तोमर, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रदीप शर्मा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, यंग मिडीया प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल, संपादक संघ अध्यक्ष हरीश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश मकवाना, पंछी बचाओ अभियान टीम के प्रमुख राकेश भाटी, नेशनल मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष नीलेश शुक्ला, सहित स्थानीय भाजपा नेता शरद जैन, संजीत सरपंच जुल्फिकार मेव, फोसरी सरपंच प्रतिनिधि राजेश बागड़ी उपस्थित हुऐ । मंचासीन अतिथी वरिष्ठ पत्रकारों का स्वागत प्रेस क्लब संजीत के सईद मेंव, सईम पठान, देवेंद्र मौर्य, मंगलेश सूर्यवंशी और राकेश चौहान ने किया। उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारगणों ने कार्यक्रम को संबोधित किया तो वहीं युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन भी दिया। आयोजन में पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया का उपस्थित पत्रकारगणों ने स्वागत किया । एसपी श्री सुजानिया ने सभी पत्रकारों को रंगोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पत्रकार आलोक शर्मा, आशुतोष नवाल, जगदीश पंडित, नरेन्द्र धनोतिया, दिपक शर्मा, सुरेश भाटी, उमेश नेक्श, राजपाल सिंह परिहार, अनिल जोशी, चरण राज्यपाल, प्रीत शर्मा, जगदीश वसुनिया, प्रदीप कारपेंटर, शैलेन्द्र सिंह राठोर, अशोक परमार, विवेक शर्मा, अभिषेक अरोरा, योगेश पोरवाल, राजु भाई सोनी, मनीष शर्मा, गोपाल मालेचा, संदीप विजयवर्गीय, कमलेश मोदी, घनश्याम पाटीदार, शंभू मेंक, रवि पोरवाल, सतीश दरिंश, रवि सोनी, घनश्याम रावत, बंशीदास बैरागी, कमलेश शर्मा, सूरज धनगर, अर्जुन मेघवाल, रवि सूर्यवंशी, हरीश सांखला, ललित शंकर धाकड़, राजेश सोनी, जाहिद खान, मानसिंह डांगी, दिलराज शर्मा, शीतल पंडित, शुभम चौहान, पारस राठौर, गोपाल मावार, राजकुमार धनगर, कमलेश पाटीदार, शाकिर हुसैन, विश्वास दुबे, रजनीश जैन, युवराज मंडलोई, रितिक माली, लखन सेन, परमेश्वर सोलंकी, बाबुलाल डांगी, धर्मेन्द्र मालवीय, जशवंत राठोर, संजय राठोर, रमेश माली, अरबाज खान आदी उपस्थित हुऐ । कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया व आभार सईद मेव ने व्यक्त किया ।