मैं कमलनाथ से पूछना चाहूंगा कि समाज सेवा का काम करने वालों ने आपका क्या बिगाड़ा था। भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Mar 19, 2023 83 0 भोपाल। सीएम ने कहाए जन अभियान परिषद ने कई हीरे तैयार किए। मप्र को प्रगति और विकास की ओर ले जाना हम सभी का मकसद है। यह समाज सेवकों का महासंगठन है। यह वट वृक्ष आज सभी को विकास की छाया दे रहा हैए जिसे कांग्रेस ने काटने की कोशिश की लेकिन वे खुद ही कट गए। कांग्रेस ने समितियों को फंड देना बंद कर दिया। मैं कमलनाथ से पूछना चाहूंगा कि समाज सेवा का काम करने वालों ने आपका क्या बिगाड़ा था। जल संरचना बनाने वाले उन्हें कांटे की तरह चूभ रहे थे। सीएम ने कहाए परिषद जनकल्याण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। परिषद से जुड़े सभी सदस्य लाड़ली बहना योजना का प्रचार.प्रसार करें। गांव में महिलाओं को बताएं कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी औपचारिकताएं गांव में ही पूरी होंगी। जिस गांव में सुविधा नहीं होगीए वहां की महिलाओं को शिविर तक वाहन से पहुंचाया जाएगा। परिषद के सदस्य सिर्फ चार माह तक इस योजना के लिए काम करें। 0 83 Share