कलेक्टर ने 4 डाक्टरों को जारी किया नोटिस मंदसौर By Radheshyam Maru On Feb 27, 2023 111 0 मंदसौर 27 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ के चार डॉक्टरों जिसमें डॉ अर्जुन अटोलिया, डॉ राहुल पाटीदार, डॉ विष्णु गहलोत, डॉ शकील मंसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह सभी 04 डॉक्टर कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित थे। कलेक्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ के निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद डॉक्टर्स द्वारा बताया गया कि, यह सभी 4 डॉक्टर्स बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय से बाहर गए हैं। इस प्रकार बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय से प्रस्थान करना लापरवाही की श्रेणी में आता है। इनके द्वारा किया गया उक्त कृत्य म.प्र.सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 एवं नियम 7 के तहत घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है। कर्मचारी आचरण नियमों के विपरित होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस कारण इनके विरुद्ध सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 16 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इनके द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब समय सीमा में संतुष्टि पूर्वक प्रस्तुत नहीं करने पर इनके विरुद्ध शासकीय नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 0 111 Share