मंदसौर के जागरूक एसपी आनंद ने थानों में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायती 55 मामलों को सुना जिसमे 47 का निराकरण किया और 10 में कार्यवाही के निर्देशित मंदसौर By Radheshyam Maru On Apr 18, 2025 21 0 मंदसौर। म.प्र.पुलिस द्वारा जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर समस्त थानों में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण हेतु जनशिकायत निवारण महाशिविर का किया गया आयोजन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थानों के थाना प्रभारी अन्य अधिकारियों द्वारा स्वयं आमजन की सीएम हेल्पलाइन एवं जन शिकायते सुनी जाकर किया गया। विधिसंगत एवं त्वरित निराकरण। जनशिकायत निवारण महाशिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करना है उद्देश्य। जनशिकायत निवारण महाशिविर में 55 आवेदकों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को सुना गया जिनमें से 47 सीएम हेल्पलाइन शिकायतो का शिविर में ही संतुष्टीकरण निराकरण करवाया गया। इसके अतिरिक्त 10 जन शिकायतो में कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। 0 21 Share