अयोध्या से नागपुर जा रही बस बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमनपुर घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई, 3 की मौत और 25 घायल जबलपुर By Radheshyam Maru On Mar 23, 2025 18 0 जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमनपुर घाटी में हुआ। बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी। सुबह लगभग 4.45 बजे रमनपुर घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। Copy@Khaskhabar 0 18 Share