शादीशुदा युवती को घर से निकाला, नाहरगढ़ थाना पुलिस ने ससुर अशोक सांवला सहित 4 के विरूद्ध किया प्रकरण दर्ज
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर लि के नाहरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा डॉगी निवासी एक पहिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की शादी होने के बाद उसके सास सुसुर व ननद ने बहू मानने से मना कर दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया और दौबारा घर आने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही।
पुलिस प्राप्त जानकारी अनुसार हेमलता पति अभिषेक सांवला जाति ब्राह्णण उम्र 24 साल निवासी बरखेडा डांगी फरियादिया हेमलता ने अपने पति अभिषेक से शादी होने के बाद ससुराल बरखेडा डांगी रहने अपने पति के घर गई तो पति के घर वालो ने हेमलता को बहु मानने से मना कर दिया और मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी की रिपोर्ट पर नाहरगढ़ थाना पर पुलिस ने आरोपी अशोक सांवला, राजबुई पिता अशोक सांवला, पुजा सांवला पिता अशोक सांवला, रक्षा सांवला पिता अशोक सांवला सभी निवासीगण बरखेडाडांगी के विरूद्ध पुलिस ने नाहरगढ़ थाना पर प्रकरण 53/25 मे धारा 296,115(2), 351(2),3(5) बीएनएस, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बतादें, फरियादी महिला हेमलता ने एक दिन पुर्व गांधी चौराहा मंदसौर पर पुलिस कार्यवाही नही होने से असंतुष्ठ होकर धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।