ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज क्रांति दिवस पर उन सभी विभूतियों, सेनानियों और पराक्रमी शूरवीरों क... मक्सी बाईपास पर डंपर की टक्कर के बाद बस 30 फुट गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय कार्यालयों और बैठकों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति या परिजनों की उपस्थिति पर अ... गांधी सागर बांध से 891.944 एमसीएम पानी राणा प्रताप सागर बाँध में छोड़ने की अनुमति जारी निर्धारित शर्त... टैंकर की टक्कर से बुगलिया मे महिला की मौत, आरोपी ड्राइवर पुलिस थाना वायडी नगर मंदसौर में गिरफ्तार मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा दूध के दो रुपए प्रति लीटर की दर से दाम बढ़ाए गए ... एएसआई फरियादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भिंड जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ... मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा जमीन संबंधी मामलो मे भु माफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाह... भारतीय सेना का शौर्य गर्व का आधार, मुख्यमंत्री ने "ऑपरेशन सिंदूर" को बताया अद्वितीय

आगर मालवा के आरोपी अपने महंगे शौक, मौज मस्ती की पूर्ति के लिये लूट की घटना को देते थे अंजाम, मंदसौर पुलिस द्वारा विगत दिवस हुई थाना नाहरगढ, थाना सुवासरा एवं थाना कानड क्षेत्रांतर्गत लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Madhya Pardesh// मंदसौर। पुलिस द्वारा आरोपी संजय, संदीप, गोविन्द व राहुल को गिरफ्तार कर आरोपियों से लूट के 03 लाख रुपये तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी09 डीएल 2959 को जप्त किया। आरोपियों द्वारा कृषि मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों की रैकी कर दिया जाता था लूट की वारदात को अंजाम।

SP अभिषेक आनंद जिला पुलिस अधिक्षक ने पत्रकार वार्ता मे बताया की थाना नाहरगढ की घटना है, फरियादी किशोर पिता सीताराम पाटीदार निवासी सिरपोई थाना सुसनेर जिला आगर मालवा के व्दारा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी राहुल पाटीदार के साथ स्वयं की लहसुन व मैथीदाना बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी पीकअप क्रमांक एम.पी. 13 जी.बी. 2792 से आये थे, फसल बेचने उपरांत जब अपने गांव सिरपोई जा रहे थे। तभी रुपणी चौपाटी पर एक बिना नम्बर की कार द्वारा ओव्हर टेक कर पीकअप को रोक कर उसमे सवार 04 व्यक्तियों द्वारा नगदी रुपये लुटकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहरगढ पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अपराध कम्रांक 486/24 धारा 307 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस जानकारी के अनुसार थाना सुवासरा की घटना का संक्षिप्त विवरण 28 दिसंबर 2024 फरियादी राचरण उर्फ बबलू पिता बालचन्दजी राठौर निवासी बांड गांव थाना माचलपूर जिला राजगढ के व्दरा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी भगवानसिंह पिता बालूसिंह सौ.राज. निवासी बांड गांव के साथ स्वयं की लहसुन बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी विरमसिंह की पीकअप क्रमांक एम.पी. 39 जी. 3947 से अपने गांव से नीमच मन्दसौर मण्डी वाहन चालक प्रेम पिता भैरुलाल मालवीय को लेकर गये थे। 27 दसिबंर 2024 को लहसुन बेचकर वापस लहसुन के बेचे हुए कुल 430000 रुपये लेकर खाली पीकअप वाहन मे खल भरकर अपने घर मन्दसौर के रास्ते होते हुए सीतामउ सुवासरा रुनिजा होते हुए जा रहे थे कि रास्ते मे भरपूर व हनुमंतिया के बीच अज्ञात चार व्यक्तियो के व्दारा पीकअप रुकवाकर पीकअप वाहन को एक्सीडेन्ट करके तथा गाडी में गाये भरी होना बताया गया जो उक्त व्यक्तियो के व्दारा वाहन को चेक करवाने का कहने पर वाहन पीकअप चालक प्रेम के व्दारा वाहन का तिरपाल उठाकर दिखा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात बदमाशो के व्दारा फरियादी रामचरण व उसके साथ भगवानसिंह के पास रखे रुपये व मोबाईल लुटकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुवासरा पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अपराध कम्रांक 331/24 धारा 309(6),3(5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस कार्यवाही का विवरण के अनुसार इसी तारतम्य मे थाना सुवासरा पर हुई लूट की वारदात के अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी कर शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गोतम सोलंकी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं एसडीओपी सीतामउ दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक प्रभात गौड ने थाना स्तर पर प्रथक प्रथक टीमो का गठन किया गया, तथा टीमो को अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। थाना सुवासरा की टीम के व्दारा प्रकरण से संबंधित एक एक कडी जोडते हुए तकनीकी एवं मनोवेज्ञानिक तरिके से अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई। प्रकरण मे यह बात सामने आयी कि एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 में आये अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा वारदात की गई। जो संदेही आरोपी संदीप पिता राजाराम गुर्जर निवासी पचेटी थाना कानड को पुलिस गिरफ्त मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई जिसके व्दारा अपने साथीयान संजय पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोहडिया थाना नलखेडा जिला आगर मालवा, गोविन्द पिता रोडसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड जिला आगर मालवा व राहुल पिता कचरुलाल मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपहाडी कानड थाना कानड जिला आगर मालवा के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे आरोपीयो के कब्जे से 3,00,00 रुपये नगद एवं लूटा गया मोबाईल एवं घटना घटित करने वाली एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक एम.पी. 09 डी.एल. 2959 जप्ती की गई है। प्रकरण के आरोपीयो व्दारा पूर्व मे 24 दिसबंर 2024 थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर क्षेत्र तथा 18 दिसबंर 2024 को थाना कानड जिला आगर मालवा क्षेत्र मे भी लूट की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। प्रकरण मे आरोपीयो से ओर भी पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

निरिक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा, निरी. प्रभात गौड थाना प्रभारी नाहरगढ, उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी रुनिजा, सउनि सोहनसिंह सौलंकी, प्र.आर. सुरेन्द्र चौधरी, कमलेश देतरिया, आरक्षक कृष्णपालसिंह, अनिल यादव, विशालसिंह, मोतीलाल, जुझारसिंह, आर राकेश नागदा थाना सुवासरा तथा थाना नाहरगढ की टीम उनि ओमप्रकाश राठौर, सउनि कैलाश बघेल, रसीद पठान, अजय चौहान, प्र.आर. दीपक, दिलावर, नरेन्द्र, आर, महेन्द्र लियाकत, प्र.आर. उमंग, दीपांशु व दिगपालसिंह थाना दलौदा तथा सायबर सेल टीम प्र.आर. आशीष बैरागी, मनीष बघेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली     |     मंदसौर मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा झंडा वंदन कर मुख्‍यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया     |     इंदौर प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण, अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया     |     रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल     |     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर मालती राय ने आईएसबीटी, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया     |     देश के जन-गण-मन में देशभक्ति का अपार उत्‍साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है :- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     चुनौतियों का सामना करें, समाधान खोजें, शत-प्रतिशत प्रयास करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     उज्जैन संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 14वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज क्रांति दिवस पर उन सभी विभूतियों, सेनानियों और पराक्रमी शूरवीरों को कोटि-कोटि नमन     |     मक्सी बाईपास पर डंपर की टक्कर के बाद बस 30 फुट गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल     |     नागरिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     शासकीय कार्यालयों और बैठकों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति या परिजनों की उपस्थिति पर अब पूरी तरह रोक     |     गांधी सागर बांध से 891.944 एमसीएम पानी राणा प्रताप सागर बाँध में छोड़ने की अनुमति जारी निर्धारित शर्तों पर जारी की गई अनुमति     |     टैंकर की टक्कर से बुगलिया मे महिला की मौत, आरोपी ड्राइवर पुलिस थाना वायडी नगर मंदसौर में गिरफ्तार     |     मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा दूध के दो रुपए प्रति लीटर की दर से दाम बढ़ाए गए हैं। सब्जी, तेल, मसाले, आटा और चावल सहित सभी खाद्य सामग्री की कीमतें लगातार बढ़ रही,भाजपा की सरकार आम जनता की विरोधी है।     |     एएसआई फरियादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भिंड जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई     |     मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा जमीन संबंधी मामलो मे भु माफियाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, 03 आरोपियो को गिरफ्तार     |     भारतीय सेना का शौर्य गर्व का आधार, मुख्यमंत्री ने “ऑपरेशन सिंदूर” को बताया अद्वितीय     |