प्रेम प्रसंग मे शंका होने के चलते प्रेमिका की धारदार हथियार चाकु से हत्या/ मंदसौर पुलिस थाना नारायणगढ द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ सिंथेटिक ड्रग एम.डी. एवं डोडाचूरा के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
Madha Pardesh//मंदसौर। पुलिस थाना नारायणगढ द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ सिंथेटिक ड्रग एम.डी. एवं डोडाचूरा के साथ एक आरोपी मंदसौर पुलिस की गिरफ्त मे लिया गयां, आरोपी के कब्जे से 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी. कीमती 15 लाख रूपये एवं 5 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया, घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल कुल मश्रका 15,50,000 रूपये की जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनन्द द्वारा पत्रकार वार्ता मे बताया की जिले में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के संबंध में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ अनुभाग नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व डोडाचुरा के साथ पकडने में मिली सफलता। मामले की संक्षीप्त जानकारी के अनुसार 01 जनवरी 2025 को थाना नारायणगढ़ टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पिपलिया मण्डी नारायणगढ़ रोड सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेडा वीरपुरिया फंटा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी.एम.ए. कीमती 15 लाख रूपये व 5 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 5000 रूपये जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की जाकर आरोपी लालसिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि भारत भाबर, प्रआर 219 पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर 164 अनुप सिंह, आर 35 शिवलाल पाटीदार, आर. 533 राहुल परमार, आर चालक 689 हुकुम सिंह की सराहनीय भुमिका रही।
————————————————————–
आरोपी ने मृतिका से ले रखा था कर्जा,
प्रेम प्रसंग मे शंका होने के चलते प्रेमिका की धारदार हथियार चाकु से हत्या
मंदसौर। पुलिस द्वारा गरोठ थाने के ग्राम बोलिया क्षेत्रांतर्गत हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी द्वारा मृतिका से ले रखा था कर्जा, मृतिका द्वारा कर्जे के रूपये वापस मांगने के आपसी विवाद के चलते तथा प्रेम प्रसंग में शंका के कारण आरोपी प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या की गुत्थी सुलझाई। पुलिस अधीक्षक मदंसौर अभिषेक आनंद द्वारा घटना का संक्षिप्त विवरण देते हूए बताया की 29 दिसबंर 2024 को सुचना कर्ता संजय पिता मोतीलाल माली उम्र 45 साल निवासी ग्राम बोलीया के द्वारा अपनी पत्नी माँगी बाई माली उम्र 40 साल की मृत्यु की सुचना प्राप्त होने पर थाना गरोठ पर मर्ग क्रमांक 86/2024 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्द कर जाँच में लिया गया। मर्ग जाँच में दोरान पीएम रिपोर्ट, पंचायतनामा लाश व मृतिका के परिजन के कथन से मृतिका माँगीबाई की मृत्यु विकेश पिता भेरुलाल लोहार निवासी बोलीया के द्वारा हत्या करना पाया गया, जिस पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एव राजाराम धाकड़ एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज महाजन व टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी विकेश विकेश पिता भेरुलाल लोहार उम्र 35 साल निवासी बोलीया को गिरफ्तार किया गया जाकर पुछताछ की गई। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य तथ्य सामने आया कि आरोपी आये दिन रूपयों की मांग करता रहता था, आरोपी ने मृतिका से कर्जा ले रखा था जिसे आरोपी द्वारा वापस नही किया जा रहा था एवं आरोपी द्वारा कर्जे का रूपया वापस न करने एवं प्रेम प्रसंग मे शंका होने के चलते प्रेमिका की धारदार हथियार चाकु से हत्या करना बताया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उप निरीक्षक मनोज महाजन थाना प्रभारी गरोठ, सउनि धन्नालाल योगी, सउनि लक्ष्मीलाल जोशी, आर 497 राजेन्द्र, आर 110 रामकरण गुर्जर, आर 348 संजय देंतवार, आर 757 अशोक कागड़े व प्रधान आर0 194 दशरथ मालवीय सायबर सेल, प्रधान आर 639 आशीष बैरागी सायबर सेल एवं सायबर सेल टीम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा।