पटवारियों द्वारा अपनी निजी दुकानें खोल कर वे घूस लेते हुए कैमरे में कैद, कलेक्टर ने तीन को किया सस्पेंड भोपाल By Radheshyam Maru On Dec 10, 2024 17 0 भोपाल । मध्य प्रदेश, भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 3 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर को एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें तीनों पटवारी रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रही है। पटवारियों द्वारा अपनी निजी दुकानें खोल कर वे घूस लेते हुए कैमरे में कैद, कलेक्टर ने ने SDM सिद्धार्थ जैन को इस मामले का इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर नियुक्त किया है किशोर दांगी, पटवारी बीनापुर। इन्होंने करौंद में पीपल चौराहा के पास निजी ऑफिस खोल रखा है पवन शुक्ला, पटवारी पुरा छिंदवाड़ा। इनका ऑफिस गोल मार्केट संजीव नगर में है। निधि नेमा, नीलबड़ भौंरी की पटवारी हैं। जिनका ऑफिस चौबदारपुरा तलैया में है। वीडियो में उपरोक्त तीनों पटवारी रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर ने वीडियो की सत्यता की जांच के लिए अनु विभाग की अधिकारी को आदेश दिया है और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक तीनों पटवारी को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 3 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है। 0 17 Share