मंदसौर पुलिस ने वैक्युम टैंकर से 50 लाख रुपए कीमत की 506 पेटी भारी मात्रा मे अवैध शराब पकड़ी, बाडमेर राजस्थान के आरोपी गिरफ्तार
Madhya pardesh//मंदसौर। पुलिस थाना नई आबादी जिला मंदसौर को वैक्युम टैंकर में स्कीम बनाकर ले जायी जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रजी शराब पकड़ने में मिली सफलता एक आरोपी मय टैंकर के गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनन्द जिला मंदसौर के द्वारा सम्पत्ति अवैध शराब के परिवहन पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था जो दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधिक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी की टीम सउनि सुनीलसिंह तौमर को मिली बड़ी सफलता ।
संक्षिप्त विवरण:- पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनन्द जिला मंदसौर के द्वारा सम्पत्ति अवैध शराब के परिवहन पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था जो दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधिक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी की टीम सउनि सुनीलसिंह तौमर को मिली बड़ी सफलता ।
कार्य का विवरण:- थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नई आबादी के सउनि सुनीलसिंह तौमर को मुखबिर सुचना मिली की एक व्यक्ति नीमच तरफ से एक वैक्युम टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर भारी मात्री में अवैध शराब लेकर जाने वाला है। प्राप्त मुखबिर सुचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु सउनि सुनीलसिंह तोमर द्वारा पुलिस टीम के साथ नालछामाता फंटा पर नाकांबदी कर कार्यावाही करते हुए मुखबिर सुचना अनुसार एक वैक्युम टैंकर क्रमांक आर 15 जीए 2111 जिमसे सुनोयोजित तरिके टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन कर ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध शराब के परिवहन के संबंध में पुछताछ कर शराब के स्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
जन सामग्री :- 01.506 पैटी अवैध अंग्रेजी शराब किमती 50 लाख रुपये 02. एक वैक्युम टैंकर क्रमां आर जे 15 जीए 2111 किमती 60 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपी:-01. गुनेशाराम पिता काला राम जाट उम्र 28 साल निवासी श्रीरामवाला जिला बाडमेर राजस्थान
पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सुनीलसिंह तोमर, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 194 दशरथ मालवीय, प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह, आर 807 कन्हैयालाल मीणा, आर 199 राहुल यादव, सायबर सेल से प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल व एफ आर वी चालक प्रदीपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।