मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी वर्षा होगी मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Sep 10, 2024 12 0 मध्य प्रदेश मौसम बुलेटिन के अनुसार भोपाल, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, धार, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकला, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाडी, मैहर जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। जिन इलाकों में ऐसी स्थिति बनेगी वहां पर नदी नालों में बाढ़ आ जाएगी। खेतों में पानी भर जाएगा। निकली इलाकों में बने घरों में पानी भरने की संभावना है। इसलिए सतर्क रहें और यदि मौसम खराब होता है तो तत्काल स्वयं की जीवन की रक्षा करें। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के राजगढ़, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। इसके कारण सामान्य जनजीवन के प्रभावित होने की संभावना है। 0 12 Share