राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसका दुखद निधन भोपाल By Radheshyam Maru Last updated Dec 6, 2023 35 0 भोपाल। राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसके दुखद निधन की तानकारी मिली है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलिया में एक बड़ा हदसा हो गया है। रसोदा गांव में 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। गौरतलब है कि मौके पर मौजूद लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ। हालांकि अब एसडीआरएफ और एनडीआरएफ यहां मौजूद हैं। बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसके निधन हो गया। https://x.com/ChouhanShivraj/status/1732280842498842993?s=20 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिं चौहान ने एक्स पर संवेदना व्यक्त की और कहा राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने के पश्चात आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसके निधन का समाचार अत्यंत पीड़ा देने वाला है। दु:ख की इस घड़ी में हम सब मासूम के परिजनों के साथ हैं एवं बच्ची के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 0 35 Share