जिसका कोई नही होता है, उसका भगवान होता है-श्री शक्तावत, आश्रय गृह मे दिपावली मिलन कर मिठाईयां वितरीत की गई मंदसौर By Radheshyam Maru On Nov 22, 2023 47 0 मंदसौर। जिसका कोई नही होता है, उसका भगवान होता है, वृद्धाश्रम मे माता पिता समान वरिष्ठजनों एवं मातृशक्ति के दर्शन कर अपनेपन का एहसास होता है, इनकी सेवा कर मन को सकुन मिलता है। यह बात सोमवार को समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत मुंदेड़ी ने वात्सल्यधाम वद्धाश्रम एवं कोशल्याधाम निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह रेवास देवड़ा रोड़ स्थित परिसर मे सामाजिक सरोकार दिपावली मिलन के अवसर पर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत प्रताप गु्रप पिपल्यामंण्डी द्वारा सभी वृद्धाश्रम मे आवासियजनों को मिठाईयां वितरीत कर वृद्धों एवं मातृशक्ति का आशिर्वाद लिया गया। ठा.कृष्ण्पालसिंह शक्तावत के साथ इस अवसर पर रूरल पब्लिक सर्विसेस के डायरेक्टर राधेश्याम मारू, राजेन्द्रसिंह, डॉ.पकज पाटीदार, जितेन्द्रसिंह, वृद्धाश्रम का स्टाप आदी मौजुद थे। 0 47 Share