मंदसौर विधानसभा मे भाजपा कांग्रेस की बराबर की टक्कर…! यशपालसिंह सिसोदिया या विपीन जैन कौन बनेगा विधायक, आमजनों मे चर्चा का विषय है कांग्रेस बढ़त मे लेकिन नतिजा तो 3 दिसबंर को ही पता चलेगा।
मंदसौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जिला मुख्यालय वाली मंदसौर विधानसभा मे भाजपा कांग्रेस की बराबर की टक्कर…! यशपालसिंह सिसोदिया या विपीन जैन कौन बनेगा विधायक, आमजनों मे चर्चा का विषय है लेकिन नतिजा तो 3 दिसबंर को ही पता चलेगा।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 224 सीट एक अहम सीट मानी गई है। इस सीट पर इस बार 81.16 प्रतिशत मतदान हुआ है और मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया ह। अब सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है, इस दिन जब चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। इस बार के चुनाव में मंदसौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विपिन जैन को चुनावी मैदान में उतरे और चुनाव लड़े है, तो बीजेपी के यशपाल सिंह सिसोदिया चुनावी मैदान इस बार भी चुनाव में उतारे और दमदारी से चुनाव लड़े है। यशपालसिंह सिसोदिया इस से पहले तीन बार विधायक के चुनाव लढ़े और तीनो बार लगातार जीत हासिल करते रहे इस बार कांग्रेस उम्मीदवार विपीन जैन के सामने भारतीय जनता पार्टी के मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया को मंदसौर विधानसभा से पुनः विधायक बनेगें एसी चर्चा तो है लेकिन बराबर की टक्कर रही ऐसा अब आमजनों मे चर्चा का विषय है लेकिन नतिजा तो 3 दिसबंर को ही पता चलेगा।
यशपालसिंह 2018 के चुनाव मे 18370 वोट से विजय रहे
मंदसौर विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 245399 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार यशपाल सिंह सिसोदिया को 102626 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा को 84256 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 18370 वोटों से चुनाव हार गए थे।
यशपालसिंह 2013 के चुनाव मे 24295 वोट से विजय रहे
मंदसौर विधानसभा सीट पर वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मंदसौर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार यशपाल सिंह सिसोदिया ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 84975 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह गुर्जर को 60680 वोट मिल पाए थे, और वह 24295 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
यशपालसिंह 2008 के चुनाव मे 1685 वोट से विजय रहे
मंदसौर विधानसभा सीट पर वर्ष 2008 में मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार यशपाल सिंह सिसोदिया को कुल 60013 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 58328 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1685 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से ये विधायक रहे
1962 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस)
1967 : टी. मोहन सिंह (भारतीय जनसंघ)
1972 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस)
1977 : सुंदरलाल पटवा (जनता पार्टी)
1980 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस-इंदिरा)
1985 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस)
2003 : ओम प्रकाश पुरोहित (भाजपा)
2008 : यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा)
2013 : यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा)
2018 : यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे रिपा्रर्ट की माने तो पिछले विधानसभा चुनाव की बजाय इस बार के चुनाव 2023 मे मंदसौर सीट से यशपालसिंह सिसोदिया को भारतीय जनता पार्टी के कुद नेताओं और कुछ मोर्चो के पदाधिकारीयों के कारण वोट मे बड़ा नुकसान हो सकता है, वही विपीन जैन को कांग्रेस पार्टी के वोटों के अलावा जैन समाज और व्यपारीयों, कर्मचारीयों के वोट मिलने से फायदा मिल सकता है.!