खाद बीज कृषि सेवा केन्द्र पर कार्यवाही करने गये कृषि अधिकारी ने कान पकड़कर माफी मांगी, पंचनामा फाड़कर फैका..?
मंदसौर। मध्यप्रदेश जिला मंदसौर के मल्हारगढ़ अनुभाग के राजस्व ग्राम झारड़ा मे शनिवार को कृषि विभाग के एसएडीओ के द्वारा विशालकृषि सेवा केन्द्र पर छामार कार्यवाही करते हुए वहां मौजुद दुकान संचालक से अवैध खाद की बात करते हुए दुकान सील करने की बात करते हुए पंचनामा बनाया और दुकान सील कर नही करने के एवज मै रिश्वत की मांग की गई। जिसको लेकर खाद बीज व्यापारी दीपक चौहान एवं अधिकारी मेडम के बीच विवद हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही निर्दलिय प्रत्याक्षी श्यामलाल जोगचंद भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस चौकी प्रभारी मानोज गर्ग भी मौके पर पहूॅचे। फर्म विशाल कृषि सेवा केंद्र के संचालक ने कृषि विभाग की टीम पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। मामले को लेकर सैकड़ो लोगों ने कृषि विभाग के अधिकारीयो की कार्यवाही का विरोध कर श्यामलाल जोगचंद जिन्दाबाद के नारेबाजी की गई। विवाद को बढ़ता देख कृषि िभाग के अधिकारी ने पंचनाम को फाडं कर कान पकड़ कर माफि मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिपक जैन की दुकान पर कृषि विभाग की टीम ने कार्यवाई कर दुकान सील करने की कार्यवाही की गई। जिसको लेकर दीपक चौहान व अधिकारीयों मे विवाद हो गया जिसकी जानकारी मिलते ही मल्हारगढ से निर्दलीय प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद भी अपने समर्थको के साथ झारडा पहुँचे विवाद की सुचना मिलते ही झारडा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग भी मोके पर पहुँचे। मौजुद लोगो ने बताया की बुधवार को भी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अंगुरबाला धाकड़ द्वारा नापाखेड़ा व संजीत क्षेत्र के दुकानदारों से 5000-5000 वसूल किए गए थे मेडम़ के साथ कृषि विभाग के 2 और कर्मचारी थे रिश्वत नहीं देने पर दुकान सील करने की धमकी दी गई थी। वरिष्ठ कृषि अधिकारी अजितसिंह राठौड़ ने उक्त मामले मे आरोप को गलत बताया कहा की कहने मे तो कोई कुद भी कह देता है।
राजनीती से जोड़कर देखा जा रहा मामला :-
कृषि विभाग की कारवाही को राजनीती से जोड़कर देखा जा रहा है बताया जा रहा की दुकान संचालक दीपक चौहान चुनाव मे श्यामलाल जोकचंद के साथ था व आज उनकी दुकान पर कृषि विभाग की टीम पहुंची व कारवाही की जिसे राजनितिक द्वेषता से प्रभावित कारवाही के रूप मे देखा जा रहा है दीपक चौहान पूर्व मे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रह चुके है।