ब्रेकिंग
अवैध मादक पदार्थ तस्कर से करीब 29 क्विंटल डोडाचूरा 12 चक्का ट्रक वाहन सहित जप्त-एसपी अभिषेक आनंद, शह... लोकायुक्त ने जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को 20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया मल्हारगढ नगर परिषद मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा भ्रष्ट और बदनाम नगर परिषदों में शुमार होती जा रही... कर्मचारी छह महीने में करोड़ों के प्लॉट और नकदी से खेल रहे हैं-मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई ह... "32 विभाग, एक मिशन - कौशल के माध्यम से मध्यप्रदेश को बनाना आत्मनिर्भर" कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर मंत... मुख्यमंत्री डॉ. यादव जतारा में जनकल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए, लाड़ली बहनें औ... दलौदा चौपाटी पर गौतम नगर में निवासरत करीब डेढ़ सौ परिवार भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिलाये जाने की ... केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में हुई 55वीं बैठक,... मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में खेलों को प्रोत्साहित कर खेल... प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत ग्रा.पंचायत दलौदा चौपाटी के 60 कर्मचारीयों को नही मिला नवंबर माह का वेत...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव- मंदसौर जिले में वर्तमान में 32 आदतन अपराधी जिला बदर किये तथा 55 आदतन अपराधीें प्रत्येक माह थाने पर देगें हाजरी। शहर कोतवाली निरीक्षक राकेश मोदी के कुशल नेतृत्व में उनि लाखन सिंह एवं टीम ने आनलाईन सट्टा लगाते पकड़ा,अन्य खबरों के लिए यंहां क्लीक करे

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर अनुराग सुजानिया, भापुसे द्वारा जिले मे अपराध एवं अपराधियो की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने तथा विधान सभा आम निर्वाचन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के सक्रिय आदतन अपराधियों को चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट, जिला मन्दसौर के न्यायालय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण प्रस्तुत किये गये है। जिले में वर्तमान में 32 आदतन अपराधी जिला बदर किये गए है तथा 55 आदतन अपराधी की जिला बदर की सुनवाई के पश्चात् क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक गतिविधियों में संलग्न नहीं रहेंगे इस हेतु उन्हें प्रत्येक माह की 01 व 16 तारिख को थाने पर उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित करें को ये किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों मे संलग्न नहीं रहेगें।

—————-

शहर कोतवाली निरीक्षक राकेश मोदी के कुशल नेतृत्व में उनि लाखन सिंह एवं टीम ने आनलाईन सट्टा लगाते पकड़ा
मंदसौर। सटोरिया एवं जुआँरियो की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 25 अक्टुबंर 2023 को थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक राकेश मोदी के कुशल नेतृत्व में उनि लाखन सिंह एवं टीम के द्वारा मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान मंडी गेट के पास खुला स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा मोबाईल पर बात करते हुए कुछ लिख रहा था हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी वसीम उर्फ वसीम अकरम को पकड कर उसके कब्जे से एक स्क्रीनटच मोबाईल मिला जिसमे आरोपी द्वारा ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड वन डे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा लगाते पाया जाने से आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया आरोपी के कब्जे से नगदी 2200 रु एक स्क्रीनटच मोबाईल तथा सट्टा लिखी डायरी जिसम 21, 45, 790 रु का हिसाब वाली डायरी जप्त किये गये। आरोपी के विरुध्द थाना शहर कोतवाली पर अप.क्र. 602ध्23 धारा 4 (क) धुतविधान 109 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

———————–

निवेश पिता जगदीश बाछडा  जिला बदर 

मंदसौर। थाना नाहरगढ क्षेत्र का आदतन बदमाश निवेश पिता जगदीश बाछडा उम्र 34 वर्ष के विरूद्ध वर्ष 2000 से 2023 की अवधि में कुल 16 अपराध घर में घुस कर मारपीट करना, हत्या का प्रयास, तोडफोड, बलवा व शराब तस्करी के पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध दिनांक 17.01.23 को जिला मजिस्ट्रेट जिला मन्दसौर के न्यायालय में मप्र राज्य सुरक्षा अधि. 1990 के अन्तर्गत जिला बदर प्रकरण प्रस्तुत किये जाने पर प्रकरण की सुनवाई उपरान्त आदेश दिनांक 29.08.23 से 06 माह की अवधि के लिये थाना हाजिरी देकर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलग्न नहीं होने का वचन दिया था। अनावेदक निवेश बाडा ने दिनांक 05.10.23 को अपने साथीगण के साथ संगठित होकर अवैध गतिविधिया संचालित कर व्यापक स्तर पर क्षेत्र में शराब का परिवहन करते उसके साथीगण पकडे गए है, जिसमे आरोपी निवेश बाछडा की संलिप्तता पाई जाने पर उसे भी थाना सीतामऊ के अपराध क. 655/23 धारा 34 (2) आबकारी अधि मे आरोपी बनाया गया है निवेश बाछडा द्वारा जिला दण्डाधिकारी मंदसौर के आदेश का उल्लघन किये जाने पर धाना नाहरगढ पर धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1900 के तहत भी पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। है तथा आदेश का उल्लंघन किये जाने पर जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर को उसके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्रेषित कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जिला बदर किये जाने का प्रकरण प्रस्तुत किये जाने पर जिला मजिस्ट्रेट मन्दसौर द्वारा अनावेदक निवेश पिता जगदीश बाछडा को मंदसौर जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की सीमाओं से 03 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया है।

जिला मन्दसौर के समस्त गणमान्य आम नागरिको से अपील की जाती है कि जिला बदर किये गये आरोपी यदि जिले एवं थानों की सीमा मे पाया जाता है तो उसकी गतिविधियां / उपस्थिति की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम मन्दसौर फोन नम्बर 07422-220500, मोबाईल नम्बर 7049101039 तथा सम्बंधित थाने पर देवे ।

 

जिला मन्दसौर के समस्त गणमान्य आम नागरिको से अपील की जाती है कि जिला बदर किये गये आरोपी यदि जिले एवं थानों की सीमा मे पाया जाता है तो उसकी गतिविधियां / उपस्थिति की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम मन्दसौर फोन नम्बर 07422-220500, मोबाईल नम्बर 7049101039 तथा सम्बंधित थाने पर देवे ।

————————-

 

राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग 66वीं चैंपियनशिप में ग्रांडी ने दिल्ली मे फहराया परचम
मंदसौर। मंदसौर के एकलौते राष्ट्रीय स्तर के राइफल और शॉटगन शूटर स्टेनली ग्रांडी ने एक बार फिर मंदसौर प्रांत मध्यप्रदेश का परचम दिल्ली में लहराया। दिल्ली में चल रहे 66वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 के ट्रैप शूटिंग इवेंट में श्री ग्रांडी ने सुंदर प्रदर्शन किया और हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल कर हिंदुस्तान के विख्यात खिलाडियों में अपनी जगह बरकरार रखी है। ग्रांडी अब तक 10 बार राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर मंदसौर का झंडा फहरा चुके है। स्टेनली ग्रांडी ने बताया कि शूटिंग का शौक उन्हें बचपन से रहा है फिर यह शौक जुनून बन गया और अपना शहर मंदसौर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहता है लगातार अभ्यास से मुझे यह सफलता मिली है।

 

—————————–

पेंशनर्स द्वारा चार प्रतिशत डीए के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा
सुवासरा। केन्द्रीय सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिये एक जुलाई 2023 से 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में म.प्र. शासन के पेंशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। भारत पेंशनर्स समाज, जिला मन्दसौर एवं प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन, मन्दसौर द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य सचिव, म.प्र. शासन के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय जिला मन्दसौर के माध्यम से प्रेषित करने हेतु संयुक्त कलेक्टर चन्दरसिंह सौलंकी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि केन्द्र के समान म.प्र. के पेंशनर्स को भी 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश जारी किये जावें ताकि म.प्र. के कर्मचारी व पेंशनर्स को दीपावली के पर्व पर केन्द्र के समान महंगाई भत्ता प्राप्त हो सके जिससे कर्मचारी उत्साहित होकर निर्वाचन कार्य कर सकेंगे। ज्ञापन देते समय अशोक शर्मा अध्यक्ष, सुनील व्यास महामंत्री, सतीश नागर एवं कन्हैयालाल भावसार उपस्थित थे।

 

 

———————————-

सभी कर्मचारी टीम भावनाओं के साथ काम करें- कलेक्टर श्री यादव
मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन ने मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय के कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने कहा की सभी कर्मचारी टीम भावनाओं के साथ काम करें एवं एक दूसरे से सतत संपर्क में रहे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आए सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फार्म 12 (क) अनिवार्य से भरें। प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान दलो के लिए नवीन अनुदेश बताये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, मंदसौर जिले के गरोठ, मल्हारगढ़, सीतामऊ के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं सहायक अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने दिया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों प्रथम सत्र संपूर्ण मतदान प्रक्रिया, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के दायित्व सामग्री, विभिन्न प्रपत्र तैयार करना, डंबा च्वसस एवं डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया व अनुपस्थित मतदाता के मतदान की प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया गया। मतदान अधिकारीगण आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में व्यवस्थित रूप से जानकारी भरते समय सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यो के संबंध में दिशा-निर्देशों का पालन करें।
डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट की उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण जानकारी एवं, मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल के अधिकारियों को ईवीएम मशीन की प्रक्रिया एवं संचालन के संबंध में बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी से म्टड का प्रशिक्षण देकर परीक्षा भी ली एवं जिज्ञासाओं का किया समाधान भी किया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। जिसमें मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज, मतदाताओं के लिये मतदाता सूचना पर्ची, मतदान दलो के लिए ग्रीन पेपर सील, प्रशिक्षण में बताए बिंदु प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट की उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई। प्रशिक्षण 28 अक्टूबर तक ऑडिटोरियम, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।

 

———————————–

कलेक्टर श्री यादव ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी नितेश पिता जगदीश बांछड़ा निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

 

———————————-
मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।

 

————————

मिनी मैराथन का आयोजन 27 अक्टूबर को
मंदसौर। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्वीप गविविधि के अंगर्तत मतदाता जागरुकता के तहत मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है। मिनी मैराथन 27 अक्टूबर को प्रातरू 8 बजे गांधी चैराहा से पी.जी. कॉलेज मैदान तक आयोजित की जाएगी। 4 नवंबर से 5 नवंबर तक नूतन स्टेडियम मंदसौर में क्रिकेट एवं 10 नम्बर को साईकिल रैली गांधी चैराहा से घंटाघर, शुक्ला चैक, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, श्री कोल्ड एवं पी.जी. कॉलेज तक आयोजित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली     |     मंदसौर मे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा झंडा वंदन कर मुख्‍यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया     |     इंदौर प्रेस क्लब में हुआ ध्वजारोहण, अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया     |     रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल     |     गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर महापौर मालती राय ने आईएसबीटी, अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया     |     देश के जन-गण-मन में देशभक्ति का अपार उत्‍साह और उमंग का महासागर हिलोरें ले रहा है :- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     चुनौतियों का सामना करें, समाधान खोजें, शत-प्रतिशत प्रयास करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव     |     उज्जैन संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल के मुख्य आतिथ्य में 14वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया     |     अवैध मादक पदार्थ तस्कर से करीब 29 क्विंटल डोडाचूरा 12 चक्का ट्रक वाहन सहित जप्त-एसपी अभिषेक आनंद, शहर कोतवाली निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम का सराहनिय योगदान     |     लोकायुक्त ने जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को 20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया     |     मल्हारगढ नगर परिषद मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा भ्रष्ट और बदनाम नगर परिषदों में शुमार होती जा रही…     |     कर्मचारी छह महीने में करोड़ों के प्लॉट और नकदी से खेल रहे हैं-मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई हुई है।     |     “32 विभाग, एक मिशन – कौशल के माध्यम से मध्यप्रदेश को बनाना आत्मनिर्भर” कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर मंत्रालय में कार्यशाला     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव जतारा में जनकल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए, लाड़ली बहनें और बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे।     |     दलौदा चौपाटी पर गौतम नगर में निवासरत करीब डेढ़ सौ परिवार भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिलाये जाने की मांग उठी     |     केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में हुई 55वीं बैठक, म.प्र.के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री देवड़ा भी हुए शामिल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में खेलों को प्रोत्साहित कर खेल गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा/मुख्यमंत्री ने रतलाम में खेल चेतना मेले के रजत जयंती समारोह का किया शुभारंभ     |     प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत ग्रा.पंचायत दलौदा चौपाटी के 60 कर्मचारीयों को नही मिला नवंबर माह का वेतन     |