बलात्कार के आरोपी को दो घंटे मे किया गिरफ्तार, थाना सीतामऊ के नवागत थाना प्रभारी आर सी दांगी के नेतृत्व मे चौकी साताखेडी की प्रभावी कार्यवाही मंदसौर By Radheshyam Maru On Aug 28, 2023 129 0 मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला संबंधी अपराधो के संबंध मे आपरेशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अअपु सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे नवागत थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक आर सी दांगी द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी द्वारा पिडीता बालिका की रिपोर्ट पर थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 553/23 धारा 376ए,376,450 भा द वि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना गठित टीम उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी द्वारा तत्काल आरोपी मुकेश पिता मांगीलाल सुर्यवंशी उम्र 28 साल निवासी धतुरिया को 02 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जिला जेल मन्दसौर दाखिल किया । उक्त कार्य मे निरी. आर सी दांगी, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, उनि जया भारद्वाज, उनि उमा दोहरे, प्रआर रईस हुसैन, आर रितेश, महिला आर ग्रीष्मा पंवार, महिला अनिता सस्तियां, सैनिक नरेन्द्र चौहान का विशेष योगदान रहा। 0 129 Share