टीकमगढ़ जिले के जतारा में मुख्यमंत्री ने ₹138 करोड़ की विभिन्न सौगातें दीं भोपाल By Radheshyam Maru On Aug 5, 2023 51 0 भोपाल। टीकमगढ़ जिले के जतारा में आयोजित “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना“ सम्मेलन में सम्मिलित होने के साथ ही आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लगभग ₹138 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिले की जनता को विकास की विभिन्न सौगातें दीं। माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज टीकमगढ़ जिले के जतारा में आयोजित "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना" सम्मेलन में सम्मिलित होने के साथ ही लगभग ₹138 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिले की जनता को विकास की विभिन्न सौगातें दीं।#विकास_पर्व pic.twitter.com/utDk5pdv3p — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 5, 2023 0 51 Share