भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशवाहा समाज के लिए आवंटित भूमि की लीज रिन्यू करने के बदले रिश्वत ले रहा पटवारी लोकायुक्त पुलिस द्वारा न्यू मार्केट में गिरफ्तार कर लिया गया। पटवारी ने बताया था कि रिश्वत की रकम उसके और राजस्व निरीक्षक दोनों के लिए है।
लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को भोपाल में एक पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते 12 दफ्तर स्थित शेड नंबर-7 में पटवारी को पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को आवेदक सुनील कुशवाहा पिता हरि सिंह कुशवाह ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी। बताया था कि कुशवाहा समाज को शासन की ओर से अंजलि कॉम्प्लेक्स के पास सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में भूमि आवंटित हुई थी। जहां वर्तमान में कुशवाहा समाज का कार्यालय है। उक्त भूमि की लीज रिन्यू कराने के लिए पटवारी मनीष लोधी ने स्वयं और राजस्व निरीक्षक के लिए प्राथमिक रूप से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और मंगलवार को पटवारी मनीष लोधी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक अवध, आरक्षक बृज बिहारी पांडे की टीम ने कार्रवाई की। शिकायतकर्ता को केमिकल युक्त नोट बतौर रिश्वत देने के लिए दिए गए। पटवारी ने शिकायतकर्ता को न्यू मार्केट में बुलाया। यहां पर जैसे ही रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान हुआ, मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। केमिकल टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।