शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ , 7 सितंबर को आएगी फिल्म मनोरंजन By Radheshyam Maru Last updated Jul 9, 2023 118 0 शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ अपनी रिलीज के लिए तैयार है। शाहरुख ने अब ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर जवान का एक नया मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, “मैं पुण्य हूं या पाप हूं?… मैं भी आप हूं… JawanPrevueOn10 जुलाई। ‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।” शाहरुख ने घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 10 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे आएगा और फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर शाहरुख की इस घोषणा के बाद फैंस लगातार उनको बधाईयां दे रहे हैं। Main punya hoon ya paap hoon?… Main bhi aap hoon…#JawanPrevueOn10July#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/GI3RqgVGqr — Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 8, 2023 शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर दो मिनट 15 सेकंड का है। इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आएंगी। ‘जवान’ के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। 0 118 Share