‘बिपरजॉय’ तूफान का असर रविवार से मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा, 21 जून को असर ज्यादा रहेगा भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Jun 18, 2023 76 0 भोपाल। राजस्थान से सटे हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में रविवार से बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगी। तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा, जो 21 जून तक रहेगा। 18 और 19 जून को कम, जबकि 20 और 21 जून को असर ज्यादा रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में भी 20-21 को बारिश होगी। गुजरात और राजस्थान में तबाही मचाने वाले ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर रविवार से मध्यप्रदेश में भी दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर प्रदेश के चार संभाग भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में देखने को मिलेगा। ऐसे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। वहीं, 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है। 0 76 Share