मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र जन समस्या से हुए रूबरू, ग्राम पंचायत मुल्तानपुरा शिविर मे बीपीएल राशन कार्ड एव वद्धा, विधवा पेंशन के आवेदन आऐ मंदसौरमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated May 19, 2023 105 0 मंदसौर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की मे 19 मई शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुल्तानपुरा मे कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे एवं नोडल अधिकारी अरविंद गुप्ता प्रभारी अधिकारी भुअभिलेख एवं विभागीय अधिकारीयो की उपस्थिति मे शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे ग्राम पंचायत मुल्तापुरा मे बीपीएल राशन कार्ड एव वद्धा, विधवा पेंशन, भूमि मृत्यु नामांतरण से संबंधित दो आवेदन आए,पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। शिविर स्थल पर ग्राम पंचायत शिविर मे ग्राम पंचायत सरपंच मुख्तियार मथारीया, सचिव एवं पटवारी, पीसीओ, आगंनवाड़ी कार्यक्रता, कोटवार मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मनीषा मारू, चंदा बैरागी उपस्थित थे। 0 105 Share