मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत नीमच जिले के 32 यात्री वायुयान से 9 जून को शिर्डी यात्रा पर जाऐगें
नीमच 19 अप्रैल 2023, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत नियमित विमान सेवा के वायुयान से तीर्थ यात्रा वरिष्ठ नागरिकों जो 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है, के लिए नीमच जिले से शिर्डी तीर्थदर्शन यात्रा 9 जून 2023 (एक रात दो दिन)आयोजित की गई है। यात्रा के लिए नीमच जिले में प्राप्त आवेदनों में से 32 व्यक्तियों का चयन किया जावेगा। जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जावेगा। प्रत्येक वायुयान में कुल 33 सीटे उपलब्ध रहेगी। सीटों के विरुद्ध हर जिले से 32 तीर्थ यात्रियों एवं एक अनुरक्षक(एस्कार्ट)के रूप में शासकीय अधिकारी को भेजा जायेगा।
प्रारंभिक एयरपोर्ट इंदौर व गंतव्य एयरपोर्ट शिर्डी रहेगा। प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकेंगे, परंतु यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं रहेगी। एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नि दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी। चयनित तीर्थ यात्रियों को एयरपोर्ट तक लाने, वापस ले जाने की व्यवस्था भी रहेगी। यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के चेक इन बैग (एक नग) और 7 किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग, (115 cm आकार के लम्बाई-चौड़ाई+ऊंचाई) ही ले जा सकते है। इस पात्रता से अधिक ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाईन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा। जिसका भुगतान तीर्थयात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा। उड़ान के दौरान यात्रा करने के संबंध में एयरलाईन के नियम और शर्ते लागू रहेगी।
एडीएम सुश्री नेहामीना ने बताया कि वायुयान से शिर्डी की यात्रा के लिए आवेदक व्दारा आवेदन अंतिम तिथि 8 मई 2023 तक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालयों में जमा कर सकेगें। यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड, वोटरकार्ड, चिकित्सीय प्रमाण पत्र एवं वैक्सीनेशन साटिर्फिकेट की छांयाप्रति अनिवार्य रूप से रखनी होगी। तीर्थ यात्रियों को नीमच से इंदौर एयरपोर्ट तक बस द्वारा ले जाया जावेगा व वापसी में भी इंदौर एयरपोर्ट से नीमच तक बस द्वारा लाया जायेगा। जिसमें तीर्थ यात्रियों के नाश्ता, (ड्राई) लंच पेकेट एवं पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी तीर्थ यात्रियों को गंतव्य स्थान(शिर्डी)पर भोजन, नाश्ता एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भारत सरकार के उपक्रम IRCTC व्दारा उनके पैकेज अनुसार की जावेगी।