माफिया, गुंडे, बदमाशों और आतंक पर शिकंजा सरकार की एक बड़ी उपब्धि भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Mar 23, 2023 123 0 भोपाल। सरकार ने डकैत समस्या को जड़ से मिटाया और सभी बड़े लिस्टेड गैंग का खात्मा कर दिया। 32 सालों में पहली बार एक ही वर्ष (2022) में 1 करोड़ 14 लाख रुपए के इनामी 6 नक्सली मार गिराए गए। भू-माफिया, चिटफंड माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, राशन माफिया, मिलावट माफिया आदि सभी प्रकार के माफिया और दबंगों को कुचलने की कार्रवाई। माताओं, बहनों, बेटियों की तरफ जिसने भी आंख उठाकर देखी, उनके घरों पर बुलडोजर चलाए गए। करीब 23 हजार एकड़ भूमि भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई। इस भूमि की वैल्यू लगभग 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। पत्थरबाजी से सरकारी संपत्ति को नुकसान की वसूली के लिए बनाया कानून। जोर-जबरदस्ती, बहला-फुलसलाकर विवाह और धर्म परिवर्तन रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू राज्य सरकार की 03 साल की प्रमुख उपलब्धियां मे माफिया, गुंडे, बदमाशों और आतंक पर शिकंजा एक बड़ी उपब्धि माना जा रहा है। 0 123 Share