मंदसौर जिले में 13 दिनों तक होली खेली जाती है जो अपने आप में एक विशिष्ट बात है- कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि मंदसौर के लोग उत्सव प्रेमी हैं/ जिला प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह हुआ
मंदसौर। जिला प्रेस क्लब मंदसौर का होली मिलन समारोह रामटेकरी स्थित प्रेस क्लब परिसर में सआनंद संपन्न हुआ। मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर हुडको के डायरेक्टर व भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसी लाल गुर्जर, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विपिन जैन, संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी,रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला, डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया आदि भी उपस्थित हुए।
जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया,एड एसपी गोतमसिंह सोलंकी, शहर थाना आई अमित सोनी,वाय डी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक भी सम्मिलित हुए।
स्नेह और आत्मीयता के रंगों से भरे इस रंगारंग होली मिलन समारोह में मीडिया परिवार के सभी बंधुओं के साथ रंग गुलाल लगाकर आगंतुक महानुभावों ने होली की बधाई तथा शुभकामनाएं व्यक्त की।
अनौपचारिक समारोह में अपनी भावना व्यक्त करते हुए हुडको के डायरेक्टर बंसीलाल गुर्जर ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें हम सभी गिले-शिकवे दूर कर आपस में मिलकर एक रंग हो जाते हैं और हर साल यह त्यौहार इसलिए आता है कि हम होली के रंग में रंग कर अपने जीवन का वास्तविक आनंद उठाएं।
जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि मंदसौर जिले में उत्सवों के के प्रति जनता का विशेष उत्साह व लगाव होता है। यहां 13 दिनों तक होली खेली जाती है जो अपने आप में एक विशिष्ट बात है। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि मंदसौर के लोग उत्सव प्रेमी हैं और सौहार्द तथा सद्भाव का वातावरण निर्मित करने के लिए पहचाने जाते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा कि होली का पर्व हमें मिलजुल कर जीवन के वास्तविक लक्ष्य तक पहुंचाने की प्रेरणा देता है।
राजेश रघुवंशी ने कहा कि यह वो पर्व है जो हमें मनभेद और मतभेद से ऊपर उठकर केवल प्रेम के रंग में रंग देता है। रेड क्रॉस कमेटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला और डॉ भानु प्रताप सिसोदिया ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।सभी आगंतुक अतिथियों ने मंदसौर जिला प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मंदसौर का मीडिया परिवार अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन बखूबी करता है।
आरंभ में मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि मंदसौर का मीडिया परिवार सदैव से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रहता है हमारे अधिकांश मीडिया साथी सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते हैं यही भाव मंदसौर के मीडिया को विशिष्ट महत्व प्रदान करता है। श्री बन्सीलाल टांक ने होली के रसिया प्रस्तुत किए। पत्रकार मित्रों व आगंतुक अतिथियों ने होली के रंग के साथ ही खूब हास परिहास किए। खूब हंसाया।
मंदसौर जिला प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में ये रहे मौजुद
संरक्षक द्वय संजय पोरवाल ,नरेंद्र अग्रवाल ,सचिव पुष्पराज सिंह राणा उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा, ईश्वर रामचंदानी प्रकाश सिसोदिया,कोषाध्यक्ष राहुल सोनी, ,लोकेश पालीवाल,संजय वर्मा,नवीन जैन,तथा वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल अशोक झलोया मोहन रामचंदानी, बलवंत फाफरिया, पं.अशोक त्रिपाठी,शाहिद चौधरी,विनोद गौड़ ,नरेंद्र धनोतिया, सप्रिय गौतम,नीलेश त्रिवेदी,मनीष पुरोहित,ओम प्रकाश सोनी, अनिल जैन,हेमंत शर्मा,नरेन्द्र मालू,गायत्री प्रसाद शर्मा, अब्दुल वहीद रईस,राव प्रीतेश सिंह, रमेश भाटी, शंभू सेन राठौर, अभिषेक बटवाल, कपिल शर्मा, रमेश चौहान, जितेंद्र शर्मा, पंकज परमार, सचिन जैन, विपिन चौहान गोलू, सलमान कुरेशी, ओंकार सिंह, अभिषेक विद्यार्थी, बृजेश आर्य, रुपेश सोलंकी, मनोहर सोलंकी, गोवर्धन लाल सेठिया, सुनील शर्मा, संजय भाटी, अनिल जोशी, गोवर्धनलाल सेठिया, नीलेश भारद्वाज,गौरव जोशी, शोरित सक्सेना, विजेंद्र फांफरिया, आशीष चावड़ा, उमेश नेक्स, आशीष नवाल, पवन उपाध्याय, अजय बड़ोलिया, रोहित सोलंकी हितेश माली, नरेंद्र ब्रीजवानी, अंकित सोनी, नितिन शर्मा, बृजेश सेन मारोठिया, शंकर कककानी, राजेश कुलश्रेष्ठ, जितेश फरक्या, ललित भाटी, जितेंद्र देवड़ा,अरविंद जोशी, संदीप विजय शर्मा, जगदीश वसुनिया, आशीष भारद्वाज, अभय अकोलकर, भारत सिंह तोमर, शाहरुख मिर्जा, संजय सोनी कालू, रमेश माली,योगेश पोरवाल,गुड्डा श्रीवास्तव, निखिल पोरवाल, प्रहलाद शर्मा पिंटू पवन उपाध्याय, अरविंद जोशी आदि उपस्थित थे।