भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा मोबिलाइजर और जन-सेवा मित्र प्रदेशवासियों की जिंदगी सँवारने के सरकार के प्रयासों में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएं। जनता को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएँ और आनन्द की अनुभूति पाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान धार जिले के मनावर के नजदीक ग्राम बालीपुर में पेसा मोबिलाइजर और जन-सेवा मित्रों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने न केवल पेसा एक्ट वरन हाल ही में लाँच की गई लाड़ली बहना योजना सहित अन्य फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में समझाया और आग्रह किया कि सभी योजनाओं का भली भाँति अध्ययन करें। योजना के पात्रों को खोजें और लाभ दिलाने में मदद करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गाँव और नगरीय क्षेत्रों के हर वार्डों में लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में बहनों को आवेदन भरवाने में मदद करना है। प्रशासन भी इसमें सहयोग करेगा। जनता को जागरूक करें। देखें कि बिचौलिए न पनपे, यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसे पूरी गंभीरता से करें।
औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद छतर सिंह दरबार, गजेन्द्र सिंह, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पेसा मोबिलाइजर और जन-सेवा मित्र मौजूद रहे।
————————————————————————-
जनसेवा मित्र प्रशासन के सहयोग में अपना अहम किरदार निभाए : कलेक्टर
सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत बोतलगंज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 6 मार्च 23/ सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत नारी प्रशिक्षण केन्द्र बोतलगंज मदसौर में तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 3 मार्च से 5 मार्च तक चला। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व जिला पंचायत सीइओ सत्यम कुमार ने सभी जनसेवा मित्रों को मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर ने सभी जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी जनसेवा मित्र प्रशासन के सहयोग में अपना अहम किरदार निभाए। सभी जनसेवा मित्रों द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान सभी ग्रामीण जन से बातचीत का अनुभव व ग्राम पंचायत प्रशासन से समन्वय में सामने आयी चुनौतियाँ व समस्या चर्चा करके जानी व सभी जनसेवा मित्र से संवाद किया। प्रशिक्षण को पूरे लगन से सीखे। जनसेवा मित्रों के कार्य में प्रशिक्षण की महत्त्वता को बताया गया व योजनाओं के क्रियानवन को कैसे ज़मीनी स्तर पर उतारा जाये उस संदर्भ में बताया। प्रशिक्षण के दौरान सीएम फैलो सिद्धार्थ सिंह चौहान, जनपद सीईओ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री मरावी, जिला पंचायत से श्री मकवाना, सभी जनसेवा मित्र, संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।