बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से अफीम, सहित अन्य फसलो में नुकसान हुआ, अफिम उत्पादक नियमो मे संशोधन की मांग
मंदसौर। मल्हारगढ़ अंचल में रविवार को 4.30 बजे से अचानक हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से अफीम सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुवा है। बरखेड़ापन्थ, सुठोद के किसानों के अनुसार बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से अफीम, गेंहू, इसबगोल, अलसी सहित सभी फसलो में भारी नुकसान हुवा है। मौके पर खेतो में पहुंचे मल्हारगढ़ अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा, तहसीलदार संजय मालवीय। अफीम उत्पादक किसान मोहनलाल धनगर ने बताया कि मैने दस आरी का अफीम बोया था रविवार को दोपहर में अचानक तेज बारिश और ओलावृष्टि से चिरी हुई अफीम धूल गई जिससे काफी नुकसान हुवा है कहि न कही औसत पर प्रभाव पड़ेगा।
कांग्रेसनेता अनिल शर्मा, तुलसीराम पाटीदार, विजेश मालेचा ने कहा कि अब सर्वे सर्वे का खेल खत्म कर किसानों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए। किसान काफी संकट में है प्राकृतिक आपदा ने उसके मुंह आया निवाला छीन लिया है। कांग्रेसनेता तुलसीराम पाटीदार ने कहा कि अफीम उत्पादक किसानों के लिए नियम ऐसे बना रखे है कि प्राकृतिक आपदा से अन्य कारणों से अफीम फसल के नुकसान पर किसी प्रकार की कोई राहत नही मिलती है नियमो में संशोधन होना चाहिये।
इस मौके पर किसान मोहनलाल धनगर, सुरेश मालवीय, कांतिलाल, जयपाल,मुरलीदास बैरागी,घनश्याम पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
एक दिन पुर्व शनिवार की शाम मध्यप्रदेश में देवास के एक गांव में ओलावृष्टि में हुई है। बैतूल, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़ सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्कि बारिश और बूंदाबांदी के साथ ही तेज आंधी भी चली। वहीं आगर मालवा, खंडवा और शाजापुर हल्की ओलावृष्टि हुई है। भोपाल सहित कई इलाकों में बारिश हो चुकी है।